05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

राजवीर संघटना की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम संपन्न*,, पुलिस के आला अधिकारियों की रही उपस्थिति,,

0
IMG-20230424-WA0005

* राजवीर संघटना की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम संपन्न*,,

पुलिस के आला अधिकारियों की रही उपस्थिति,,,

हजारों मुस्लिम भाइयों एवं पदाधिकारियों ने दी रमजान ईद की मुबारकबाद,,,,

शीर खुरमा पार्टी का गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों ने जम कर लिया लाभ,,,,,,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,
अचलपुर
अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती -राजवीर जनहित संघटनाके संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार प्रमुख अध्यक्षता में रमजान ईद का पवित्र त्यौहार पर ईद मिलन कार्यक्रम एवं शीर खुरमा पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें चपरासीपुरा, बिच्छू टेकड़ी, फ्रेजरपुरा, वडाली चमन शाहवली, के अलावा मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के सैकड़ों हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद मिलन कार्यक्रम में उपस्थिति दर्शाई इसके अलावा राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के निवास स्थान पर शीर खुरमा पार्टी में उपस्थित रहकर शीर खुरमें का स्वाद भी चखा एवं एक में को इत्र लगाकर रमजान ईद की मुबारकबाद दी इस रमजान ईद मिलन कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एवं बुद्धिस्ट के अलावा विविध धर्मों के नागरिकों ने एवं समाज सेवकों ने अपनी उपस्थिति भी दर्शाई, रहमत खान ने इस ईद मिलन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि सही मायने में यह रमजान का महीना बड़े बरकतों वाला रहता है इस रमजान के महीने में गोर गरीब एवं मासूम बच्चों के चेहरे पर खुशहाली सांप देखी जाती है रहमत खान ने यह भी कहा है कि आजकल इफ्तार पार्टियों का जो सिलसिला शुरू रहता है वह सिलसिला अगर गरीब जरूरतमंद मुस्लिम नागरिकों के झुग्गी झोपड़पट्टीयों में जाकर मनाया जाए तो काफी हद तक उन गरीब मुस्लिम भाइयों को खुशी मिल सकती है, लेकिन आजकल लोगों ने इफ्तार पार्टी को एक फैशन की तरह और फोटो सेशन के लिए आर्थिक स्थिति से मजबूत लोगों को इफ्तार पार्टी देकर भाईचारे के नाम बताकर वाह भाई लूटने का काम करते हैं यह सब सिलसिला अब बंद होना चाहिए रहमत खान ने कहा कि दिखावा कम और हकीकत में ज्यादा विश्वास रखना चाहिए अगर मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के धनवान सेठ अगर चाहते थे तो मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में स्लम एरिया एवं झोपड़पट्टी ओं में जाकर गरीब जरूरतमंद मुसलमान भाइयों को शीर खुरमा कीट बांटकर उनकी भी रमजान ईद को खुशियों से भर सकते थे रहमत खान ने बताया कि हमने जो सिर खुरमा पार्टी का आयोजन किया है इसमें ज्यादातर विविध परिसरों के गरीब जरूरतमंद नागरिक एवं इन गरीब जरूरतमंद नागरिकों से लगातार संपर्क में रहने वाले समाज सेवकों के अलावा ऐसे गरीब लोगों की मदद करने वाले अधिकारियों को ही निमंत्रण देकर सम्मानित किया है, इस समय पुलिस के आला अधिकारी कर्मचारी के अलावा राजवीर संघटना के हजारों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं विविध क्षेत्रों से आए समाज सेवक भारी संख्या में उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed