CM नीतीश के पुराने साथी की गोली मारकर हत्या, रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

*CM नीतीश के पुराने साथी की गोली मारकर हत्या, रास्ते को लेकर हुआ था विवाद,*
*अब अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
आइडियल इंडिया न्यूज़
विश्व नाथ प्रसाद गुप्ता
*बिहार* : कटिहार में घर के सामने रास्ते के विवाद को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के साथ लंबे समय से जुड़े कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बरारी थाना क्षेत्र के कृषि फार्म चौक के पास मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दिया है। नीतीश कुमार की सुशासन के सरकार में अपनी ही पार्टी के प्रतिनिधि की हत्या से कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं करीब चार से पांच ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने 70 वर्षीय है जदयू नेता कैलाश महतो को मौत के घाट उतार दिया। बरारी थाना क्षेत्र के कृषि फार्म के पास सूत्र के हवाले से प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई है इस हत्या के पीछे निश्चित तौर पर राजनीतिक वजह की चर्चा तो नहीं है लेकिन हत्या के घटना को अंजाम देने की तरीका यह बताता है अपराधी कितना बेखौफ हो चुके हैं।