मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय पर गाजीपुर की अदालत में पेशी के पूर्व बड़ी कार्रवाई,

*मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय पर गाजीपुर की अदालत में पेशी के पूर्व बड़ी कार्रवाई,

7.17 करोड़ की संपत्ति कुर्क

आइडियल इंडिया न्यूज़
डा एस के गुप्ता गाजीपुर

*मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)।* माफिया मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय के गाजीपुर की अदालत में पेशी के पूर्व ही पुलिस ने उस पर बड़ी कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद उसकी 7 करोड़ 17 लाख रूपए की अवैध संपत्ति को कुर्क कर दिया है।
कुर्क करने के क्रम में मुहम्मदाबाद के जगजीवनपुर में अंगद राय की पत्नी सरिता राय के नाम से 1650 वर्ग मीटर की जमीन खरीदकर उस पर बने अर्धनिर्मित भवन को पुलिस ने कुर्क कर दिया। वहीं उसके पैतृक गांव शेरपुर कलां में आबादी की जमीन पर बने भवन को भी कुर्क कर दिया गया। जिनकी कुल कीमत 7 करोड़ 17 लाख 4 हजार 460 रूपए है।
बता दें कि शूटर अंगद राय पर कई थानों में हत्या व गैंगस्टर सहित कुल 22 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल में वो बिहार में जेल में बंद है और एक मुकदमे में उसकी इसी सप्ताह में पेशी है। जिसमें उसे गाजीपुर लाया जाना है। उसने अपने जान की खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी गुहार लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.