आज से श्रीराम भक्तो के लिए खुल गया नया मार्ग श्रीरामजन्मभूमि पथ

*आज से श्रीराम भक्तो के लिए खुल गया नया मार्ग श्रीरामजन्मभूमि पथ*
आइडियल इंडिया न्यूज़
प्रशांत शुक्ला अयोध्या
दिनांक 30/07/2023 दिन रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शनार्थियों के लिए नए दर्शन मार्ग *(जन्मभूमि पथ)* का शुभारंभ हो गया है। पुराने दर्शन मार्ग में बदलाव करते हुए अब इस नए मार्ग से भक्त रामलला का दर्शन करने के लिए परिसर में प्रवेश कर पाएंगे। निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए रंग महल बैरियर होकर जाने वाला पुराना मार्ग बंद कर दिया गया है।
• अब श्रद्धालु 566 मीटर लंबे श्रीरामजन्मभूमि पथ जो बिड़ला मंदिर के सामने पुराने बस स्टैंड जहाँ कि अब जन्मभूमिपथ का निर्माण हो गया है, बिना किसी समस्या के आसानी से रामलला का दर्शन कर सकेंगे।
• 39 करोड़ की लागत से यह मार्ग करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जी ने रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया कर्मी को भी आमंत्रित किया। रामलला के दर्शन के लिए यह मार्ग सबसे सुविधाजनक मार्ग है।
• इस मार्ग पर निशुल्क पेयजल, लॉकर, विश्राम और चिकित्सा आदि की सुविधा रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने पहले से ही कर रखी है।
• इस मार्ग को और भव्य और सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फूलो से सजाने के लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल ने वन विभाग और अयोध्या विकास प्राधिकरण को इसके लिए निर्देश दिए हैं।
• इसके अलावा इस मार्ग पर भव्य रोशनी की व्यवस्था की गई है। पिक सैंड स्टोन से बना यह मार्ग बेहद खुबसूरत बनाया गया है। इसकी चौड़ाई करीब 100 फीट रखी गई है। रामलला की आरती के लिए पास की सुविधा का काउंटर भी इसी मार्ग पर है।
• इस मार्ग पर श्रद्धालुओं को धूप व बारिश से बचाने के लिए ऊपर से कवर किया जाएगा।