चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन अंतर्गत तीन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी आकाश पुंडलीक गिरफ्तार,

चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन अंतर्गत तीन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी आकाश पुंडलीक गिरफ्तार,
तीन मंदिरों की दान पेटी चुराने वाला आरोपी आकाश नांदने गिरफ्तार,
अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस की दबंग कार्यवाह
आइडियल इंडिया न्यूज़ सैयद गनी,
आसलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र
चांदूर बाजार दिनांक 28 अगस्त 2023,
दिनांक 27 अगस्त 2023 को पुलिस स्टेशन चांदूर बाजार में अपराध क्रमांक 583/2023 कलाम 454 /380,अपराध दर्ज किया गया था पुलिस को गुप्त सूचना मिली के तांत्रिक पुरावे के अनुसार आरोपी का नाम आकाश पुंडलीक नांदणे ,वाय 22 वर्ष रहेवासी शिराला तालुका चांदुर बाजार जिला अमरावती ऐसे चोर की तलाश में गश्त लग रहे, पी एस आय , नितिन चुलपार के दल ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को कुरलपूर्णा स्थित एक खेत परिसर से ताबे में लिया पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने 27 अगस्त के दिन ग्राम कुरलपूर्णा यहां भगवानपुरी महाराज मंदिर में दान पेटी में से रकम चोरी करने का अपराध कबूल किया यह आरोपी चांदूर बाजार अंतर्गत मारवाड़ीपूरा, यहां से गणपति मंदिर वह दिनांक 29 अगस्त मालीपुरा से राममंदिर से पेटी व दान रकम सहित चोरी करने की बात कबूल की आरोपी के विरोध चोरी की रकम सहित रिलायंस कंपनी का एक मोबाइल ,ऐसे कुल मिलाकर ९७६० , रुपये का मुद्देमाल,आरोपी के पास से जप्त किया गया, आरोपी को हिरासत में लिया गया आगे की जांच पड़ताल के लिए पुलिस स्टेशन चांदूर बाजार के हवाले किया गया आगे की जांच चांदूर बाजार पुलिस द्वारा की जा रही है
यह कार्यवाही अमरावती ग्रामीण माननीय पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, माननीय अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सत्व इनके मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक के स्टाफ गुस्सा श्री किरण वानखेडे इनके मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक नितिन चुलपार अमलदार संतोष मूंदाने बलवंत दाबने, रविंद्र बावणे, भूषण पेठे, पंकज फाटे ,चालक पुलिस कांस्टेबल निलेश मेहरे इनके दल ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया