टीक-टॉक से नाबालिग को बनाया दोस्त फिर लेकर हुआ फरार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

टीक-टॉक से नाबालिग को बनाया दोस्त फिर लेकर हुआ फरार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिक को पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन सर्वडन टी के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में सोमवार को जंसा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कपरफोरवा तिवारीपुर बाजार के पास से बीते जून माह में नाबालिक के अपहरण,पास्को सहित अन्य मामले में दर्ज मुकदमे के आरोपी अंश कुमार मिश्रा 20 वर्ष निवासी दयापुर सफा वैशाली बिहार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया और नाबलिक को पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के द्वारा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंसा थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी नाबालिक लड़की से बिहार निवासी अंश कुमार मिश्रा टीक-टॉक से बातचीत कर रहा था नाबालिक लडकी गुजरात मे पढ़ाई करती है वह अपने माता को देखने के लिए गाँव आई हुई थी जहाँ से आरोपी उसे लेकर फरार हो गया था,वाराणसी में अभी भी नाबालिक लड़की के माता का उपचार चल रहा है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी,कांस्टेबल दीपक वर्मा शामिल रहे।