रोहनिया विधायक ने बनारस होलसेल बाजार का किया उद्घाटन

रोहनिया विधायक ने बनारस होलसेल बाजार का किया उद्घाटन
आइडियल इंडिया न्यूज़ धीरज पाण्डेय मिर्जामुराद वाराणसी
वाराणसी:रोहनिया स्थित शहावाबाद में बनारस होलसेल बाजार के नये शोरुम (होलसेल बाजार) का क्षेत्रीय विधायक सुनिल पटेल ने फीता काटकर एक दिवसीय उद्घाटन का शुभारंभ किया। एक छत के नीचे ग्राहक अनेकों प्रकार की साड़ीया खरीद सकते हैं। बनारस होलसेल बाजार के यह दूसरे शोरुम का उद्घाटन हुआ है। विधायक ने भव्य शोरुम शुभारंभ के दौरान कहा कि हमारी सरकार व्यापारियों के हितों में अनेक कदम उठा रही है। हम कामना करेंगे कि ऐसे ही भव्य शोरुम फलता फूलता रहे। एक ही छत के नीचे अब ग्राहकों को सामान उपलब्ध हो जायेंगे।
वहीं बनारस होलसेल बाजार के कुंदन गुप्ता ने कहा कि हमारी काफी दिनों से वाराणसी में भव्य शोरुम बाजार खोलने की कल्पना थी। जो आज जाकर साकार हुआ है। इस होलसेल बाजार में सूरत, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, जयपुर की फैंसी तथा आधुनिक साड़ियों का अनोखा संगम उपलब्ध है।
इस दौरान मुख्य रूप से शंकर गुप्ता, कुंदन गुप्ता, योगेश श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, अजय पाठक, गौतम जायसवाल के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।