हृदय रोग के इलाज के लिए अब नहीं होंगे परेशान
हृदय रोग के इलाज के लिए अब नहीं होंगे परेशान
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के तहसील चौराहा के पास स्थित सीता हॉस्पिटल में आज 26 नवम्बर को हृदय रोग व मधुमेह रोग के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, सीता हॉस्पिटल के प्रबंधक व जनपद के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.एस.एन.पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि अब प्रत्येक रविवार को वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक शुक्ला उनके हॉस्पिटल में बैठेंगे, मीरजापुर शहर में इधर एक दो वर्षो में जहां हार्ट अटैक से कई नौजवानो की मौत हुई जिसका मुख्य कारण हृदय रोग के डाक्टर का न होना रहा , कहने को मीरजापुर मेडिकल कॉलेज बन गया उसमे हृदय रोग के इलाज के लिए सारे उपकरण भी लगा दिए गए लेकिन आज तक कोई कार्डियोलॉजिस्ट नही मिला जो रेगुलर मरीजों को देख कर सही समय पर इलाज कर सके , उद्घाटन समारोह में आए हुए प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए डा.अभिषेक शुक्ला ने कहा कि वह वर्तमान समय में सुधा सर्जिकल हॉस्पिटल वाराणसी में हृदय रोग सलाहकार के रूप में कार्यरत है इसके पूर्व में लखनऊ के प्रसिद्ध डिवाइन हॉस्पिटल में कार्डियोलाजिस्ट रह चुके है , मीरजापुर के सीता हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार को 10 बजे से 4बजे तक मरीजों को देखेंगे , उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश दुबे ,कमला दुबे पूर्व प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक , डा. बी. पी .शुक्ला , केशवजी (विभाग संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)एस.के.शुक्ला, ऊषा दुबे, इंद्रावती दुबे ,महेंद्र शुक्ला ,महेश तिवारी,(प्रान्त गो रक्षा प्रमुख) अखिलेश मिश्र पत्रकार, सुभम मिश्र,रमाशंकर प्रजापति, चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा, जावेद खान सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।