परिवहन विभाग के आर आई के खिलाफ कार्रवाई ना होने से नाराज़ पत्रकार बैठे धरना पर
परिवहन विभाग के आर आई के खिलाफ कार्रवाई ना होने से नाराज़ पत्रकार बैठे धरना पर
अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दो दिन के अंदर कार्यवाही न होने पर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए दिया अल्टीमेटम
लगाए नारे: “आरआई की क्या दवाई, निलम्बन की कार्रवाई
आइडियल इंडिया न्यूज
जावेद अंसारी मऊ
मऊ के परिवहन विभाग के आरआई प्रमोद कुमार गौतम द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार को लेकर जिलाधिकारी को जनपद के पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा था लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से नाराज़ पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर धरना पर बैठे गये इसकी जानकारी होते ही प्रशासन के अधिकारियों ने हलचल मच गई कुछ समय बाद बिरेंद्र सिंह सीटी मजिस्ट्रेट हो रहे धरना पर पहुंचकर जानकारी ली इसके संबंध में जिलाधिकारी से बात कर कार्यवाही करने कि बात की लेकिन पत्रकारों ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा कुछ समय बाद कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जो अपना प्रदर्शन करने के लिए आए हुए थे अपना प्रदर्शन छोड़ पत्रकारों के प्रदर्शन में शामिल हो कर परिवहन विभाग के आर आई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई करने की मांग शासन से की तो वही किसान नेता देव प्रकाश राय भी पत्रकारों के धरने में पहुंचकर परिवहन विभाग के आर आई के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही 4 बजे अपर जिला अधिकारी एवं सूचना विभाग के जिला सूचना अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारों संघ के साथ वार्तालाप की पत्रकारों की तरफ से अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया और कहा गया कि परिवहन विभाग के आर ए के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग की अपर जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जिलाधिकारी को इस मामले से अवगत करा करके इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन पत्रकारों ने जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए दो दिन का समय दिया हुआ है अगर 2 दिन के अंदर आर आई प्रमोद कुमार गौतम के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो जनपद के सभी पत्रकार अनिश्चितकालीन के लिए भूख हड़ताल पर बैठकर अपना धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं जनपद के सभी संगठन के पत्रकार इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए आनंद कुमार किनकर सिंह कमलेश पाल पूनम सिंह प्रकाश पांडे धर्मेंद्र भारद्वाज रामसूरत राजभर अभिषेक राय अनुराग सिंह अनुराग राय जाहिद जावेद अंसारी रंजीत राय नवरतन शर्मा वेद प्रकाश मिश्रा राजीव आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे