श्रीमती कुसुम जैन को मिला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ।

श्रीमती कुसुम जैन को मिला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ।

आइडियल इंडिया न्यूज़

ब्यूरो डेस्क छत्तीसगढ़

 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ” सक्षम नारी कविता प्रतियोगिता ” कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम जैन को सम्मानित किया गया है। श्रीमती कुसुम जैन छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में शिक्षिका है। साहित्य सृजन के क्षेत्र में आप प्रशंसनीय है । देश विदेश की महिला लेखिकाओं को लेखन में प्रोत्साहित करने हेतु नेपाल भारत मैत्री विकास के उद्देश्य से आयोजित किए गए आयोजन में श्रीमती कुसुम जैन की काव्य रचना को ” प्रथम ” ‌ स्थान मिला है। ऑनलाइन आयोजित “शक्षम नारी अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता “में नेपाल, भारत और तंजानिया से 156 महिला रचनाकार भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत किया।जिसमें से कूल 32 रचनाकारों को चयनित कर पुरस्कृत किया गया है । जिले की ख्याति प्राप्त लेखिका श्रीमती कुसुम जैन जी की रचना को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। समिति तथा संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद गिरि मायालु जी ने श्रीमती कुसुम जैन को बधाई देते हुए कहा कि श्रीमती कुसुम जैन जी की रचना अन्य रचनाओं से अलग तथा उत्कृष्ट थी। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सहयोग तथा सम्मान की आवश्यकता है ।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रीमती कुसुम जैन छत्तीसगढ़ के जिला उत्तर बस्तर कांकेर की ख्याति प्राप्त लेखिका है ।पेशे से शिक्षिका होने के साथ ही साहित्य सृजन के क्षेत्र में तथा समाज सेवा में रुचि रखती हैं ।इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक “युग प्रवर्तक स्वामी सत्यानंद परमहंस देव ” तथा “विस्थापन की व्यथा ” नामक काव्य संग्रह का प्रकाशन हो चुका है। शिक्षा साहित्य तथा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उन्हें अनेकों सम्मान से सम्मानित किया गया है तथा वर्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवार्ड 2025 लुम्बिनी नेपाल के लिए उनका चयन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *