अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गुप्ता (जिला- औरैया) ने प्रदेश के तीनो महामंत्रियों की घोषणा कर दी

अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गुप्ता (जिला- औरैया) ने प्रदेश के तीनो महामंत्रियों की घोषणा कर दी
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी
वाराणसी।वैश्य समाज की अपनी पार्टी अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गुप्ता (जिला- औरैया) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविशंकर अंगारा जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश को तीन भागों मे विभाजित कर प्रदेश के तीनो महामंत्रियों की घोषणा कर दी है। तथा इन तीनो महामंत्रियों को उत्तर प्रदेश मे विभाजित तीनो प्रांतों का क्रमशः अलग अलग प्रभारी भी बनाया है।
जिनका नाम क्रमशः श्री विदुर कुमार गुप्ता (जिला- गोरखपुर) को पूर्वी प्रांत प्रभारी, श्री राजेश अग्रवाल (जिला-लखनऊ) को मध्य प्रांत प्रभारी,श्री दीपक गुप्ता (जिला-शाहजहांपुर) को पश्चिमी प्रांत का प्रभारी नियुक्त किया है।
श्री शैलेन्द्र गुप्ता ने इन तीनो महामंत्रियों को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति पत्र भी जारी करते हुए इन लोगो को निर्देशित भी किया है कि सभी महामंत्री अपना-अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए पार्टी के मजबूती और विस्तार में बिना देर किए सक्रिय हो जाय,और आने वाले 2027 के विधान सभा एवम नगर निकाय सहित अन्य चुनावो मे पार्टी को मजबूत प्रदर्शन के लिए तैयार रहे।