स्वच्छ भारत मिशन को पतीला लगा रहे नगर पंचायत सिधौली

*स्वच्छ भारत मिशन को पतीला लगा रहे नगर पंचायत सिधौली

आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या

सिधौली सीतापुर

सिधौली कस्बा में मेन रोड पर नेशनल हाईवे पर कूड़े का अंबार लगा कर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आपकों बता दें कि सिधौली नगर पंचायत में कागजों पर भले ही विकास कार्यों के पुल बांध दिए गए हों लेकिन धरातल पर कुछ कार्य ऐसे देखने को मिल रहें हैं। जिनको देखकर हैरत होने लगती है। ऐसा ही मामला सिधौली कस्बा के बाजार गली से बिल्कुल थोड़ी दूर पहले एन एच चौबीस सड़क पर कचरा काफी मात्रा में एकत्रित देखने को मिल रहा है। वहीं सड़क पर पड़े कचरे को छुट्टा मवेशी खाते रहते हैं। कचरे में प्लास्टिक के साथ पैलोथीन भी देखने को मिला करती है। कचरे के साथ प्लास्टिक और पैलोथीन खानें से जानवरों को खतरा भी उठाना पड़ता है। इतना सब कुछ होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही अन्य जिम्मेदार भी अंजान बन रहें हैं। जबकि सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है। और लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके कचरे को एकजुट करने के लिए डेस्टवीन की व्यवस्था करने को बोला जाता है। लेकिन सिधौली नगर पंचायत के जिम्मेदार एक डेस्टवीन ना लगवा कर कचरे को सड़क पर फैलने में साथ देने का काम करते हैं।देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसको देखते हुए सिधौली विधानसभा के भाजपा विधायक मनीष रावत जी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें भाजपा विधायक मनीष रावत जी रेलगाड़ी में सफर करते समय कचरे को देख कर अपने आप को नहीं रोक पाए और रेलगाड़ी में पड़े कचरे को एकजुट कर डेस्टवीन में भरने लगे।जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। स्वच्छता के प्रति विधायक जी का यह रवैया देख कर लोग तारीफें करते हुए अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं। लेकिन सिधौली कस्बा में मेन रोड पर इस तरह सड़क पर पड़े कचरे पर आखिर भाजपा विधायक मनीष रावत जी की भी नजर क्यों नहीं पड़ती है। सड़क पर पड़े कचरे को छुट्टा जानवरों के द्वारा पेट भरने का काम किया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कहा जाता है। कि छुट्टा जानवरों के लिए गौशाला की व्यवस्था के साथ ही खानें पीने की भी सही व्यवस्था होनी चाहिए। सरकार के द्वारा छुट्टा जानवरों के खाने के लिए हरा चारा गुड चना आदि चीजें उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन सिधौली कस्बा में सड़क पर कचरा फैसला और छुट्टा जानवरों के द्वारा गंदा कचरा खाना जिम्मेदारों के प्रति कयी सवाल खड़े करने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *