22/11/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

नेहरू बालोद्यान जौनपुर में आयोजित हुआ स्पीक मैके का कार्यक्रम, अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित श्री मती उर्मिला श्रीवास्तव ने भारती संस्कृत से ओत प्रोत भोजपुरी के कजरी, मीरजापुरी लोकगीत आदि से शमा बांध दिया 

0
IMG_20251122_172111_149

नेहरू बालोद्यान जौनपुर में आयोजित हुआ स्पीक मैके का कार्यक्रम,

अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित श्री मती उर्मिला श्रीवास्तव ने भारती संस्कृत से ओत प्रोत भोजपुरी के कजरी, मीरजापुरी लोकगीत आदि से शमा बांध दिया

आइडियल इंडिया न्यूज़

डा आर पी विश्वकर्मा जौनपुर

जौनपुर । नेहरू बालोद्यान के तक्षशिला हाल में स्पीक मैके के द्वारा भारती संस्कृत से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही पद्म श्री उर्मिला श्रीवास्तव उन्होने नेहरू बालोद्यान के हजारो बच्चों के बीच भारती संस्कृत से ओत प्रोत भोजपुरी के कजरी, मीरजापुरी लोकगीत, बनारसी लोकगीत, विवाह गीत, देवी गीत, दादरा, कहरवा, पूर्वी, चैती, होली, झूमर, खेमटा, बन्नी, बनना, ओहर, लचारी, विदेसिया आदि से डेढ़ घण्टे तक समा बाधा।

ज्ञातव्य है कि श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव को 22 अप्रैल 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पदम श्री से पुरस्कृत किया गया, पद्म श्री के अतिरिक्त भिखारी डाकुर सम्मान 2006, कर्म योगी पुरस्कार 2009, मॉरिशस महेन्द्र मिसिर पुरवइया रत्न सम्मान, मॉरिशस के उच्चायुक्त श्री मुकेश्वर चुन्नी द्वारा 2009. कजरी साम्राज्ञी 1993 में, कोकिल 1990 मीरजापुर गौरव, इत्यादि से सम्मानित किया गया। लोक गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव देश के अलावा, दुबई, भूटान, मॉरिशस, एलियान्स फ्रान्सेज इत्यादि जगह अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है।

लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव आकाशवाणी दिल्ली, जम्मू कश्मीर, रामपुर, सम्बलपुर, कठुआ, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी इत्यादि स्थानों पर प्रस्तुति दे चुकी है, लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव कई स्थानों पर कई कलाकारो के साथ मंच साझा कर चुकी है, जिसमें प्रमुख रूप से प‌द्मभूषण किशन महराज, दिलेर मेहंदी, अन्नू मलिक, मुबारक बेगम, अनूप जलोटा, पंकज उधास, पं० राजन साजन मिश्र पद्मश्री तीजन बाई, पद्मभूषण उमा शर्मा के साथ मंच साझा कर चुकी हैं. इनके साथ लगभग दस हजार लोकगीतों का संग्रह है, जिसको ये विभिन्न मंचो पर गा चुकी हैं।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने प्रबन्धक डा० सी०डी० सिंह के साथ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल किया तथा माल्यार्पण किया। तदुपरान्त विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की निर्देशिका डा० चन्द्रकला सिंह, यू०पी० बोर्ड के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार सिंह, नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेण्ड्री की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह तथा नेहरू बालोद्यान की तीनो ब्राँच के छात्र/छात्रायें तथा शिक्षक उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द सिंह ने किया तथा बाहर से आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन डा० चन्द्रकला सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed