शहीद भगवती प्रसाद सिंह के शहादत दिवस पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि मुख्य अतिथि मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने गॉड ऑफ़ ऑनर्स सहित अर्पित किया श्रद्धा सुमन
शहीद भगवती प्रसाद सिंह के शहादत दिवस पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मुख्य अतिथि मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने गॉड ऑफ़ ऑनर्स सहित अर्पित किया श्रद्धा सुमन
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस प्रमुख संपादक आजमगढ़

आजमगढ़ । जनपद के अतरौलिया थाना अंतर्गत भारत–चीन युद्ध 1962 के अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह की वीर गाथा और बलिदान को याद करते हुए 21 नवंबर 2025 को उनके शहादत दिवस पर शहीद पार्क, मदियापार, अतरौलिया आजमगढ़ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले महान वीर सपूत को स्मरण करते हुए कार्यक्रम भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अखिलेश सिंह, बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट न्याय पीठ बाल कल्याण समिति आजमगढ़ ने गार्ड ऑफ ऑनर सहित श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह जी के पास लगभग 2 माह की पुत्री सुदामी देवी को छुट्टी लेकर देखने आए थे उसी समय भारत चीन युद्ध चल रहा था

जब वापस जा रहे थे तो अपनी पत्नी से कह कर गए कि अगली बार आऊंगा तब हमारी बिटिया पहचान लेगी, किंतु कौन जनता था कि यह बेटी और पिता से मिलने का आखिरी दिन है, इस दशा में यह परिवार इस दुख को कैसे सहन कर पाया होगा, एक बार अपने मन में मनन कर सोचिए, ऐसे बीर योद्धा को हम बार बार नमन करते हैं,इस आयोजन के संयोजक डॉ राजेंद्र सिंह ने किया, जबकि निवेदक सुदामा देवी, जो शहीद भगवती प्रसाद सिंह की पुत्री हैं, ने शहीद परिवार व ग्रामवासियों की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शहीद परिवार के सदस्यों, ग्रामवासियों, समाजसेवियों व क्षेत्रीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। अन्य अतिथियों ने शहीद भगवती प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया।कार्यक्रम के दौरान मंच से शहीद के जीवन, उनकी वीरता, देशभक्ति तथा भारत–चीन युद्ध के दौरान निभाई गई जिम्मेदारियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का सम्मान हर देशवासी का कर्तव्य है। उनके आदर्श और त्याग नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति गीत और देश के वीरों को समर्पित प्रस्तुतियों ने वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया। लोगों ने खड़े होकर ताली बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मण मौर्य, प्रमुख समाजसेवी एवं डिप्टी लेबर कमिश्नर अनिल सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह राम प्रभाव सिंह समाजसेवी,आदि लोग मौजूद रहेl
अंत में शहीद परिवार की ओर से सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया।




