उत्तर प्रदेश साहित्य संस्था के तत्वावधान में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन
उत्तर प्रदेश साहित्य संस्था के तत्वावधान में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस प्रमुख संपादक आजमगढ़
आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश साहित्य संस्था आजमगढ़ के तत्वावधान में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर नगर पालिका आजमगढ़ के सभागार में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉ शशि भूषण प्रशांत जी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में पंडित जन्मेजय पाठक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रवेश कुमार सिंह की उपस्थिति रहीl कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संयोजक विजयेन्द्र श्रीवास्तव करुण ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम में आए हुए समस्त सहभागियों द्वारा किया गया ।तत्पश्चात मां वीणापाणि की वंदना प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार कौशल कुमार राय द्वारा किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव दानिश, मंत्री रत्नेश राय एवं कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की आयोजक संतोष कुमार पांडे द्वारा किया गया तत्पश्चात काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर आशा सिंह, डॉ रुद्रनाथ चौबे रुद्र, श्रीमती शालिनी राय, आदित्य आजमी , सोहनलाल गुप्ता स्नेहिल ,अनुपम पांडे अनहद, आलोक राय, नितिन कुमार, डॉक्टर जयप्रकाश यादव, संदीप राय, मारकंडेय सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही।




