सब्जी मंडी में लगी आग से आधा दर्जन दुकान जलकर हुआ राख
सब्जी मंडी में लगी आग से आधा दर्जन दुकान जलकर हुआ राख
अनुराग पांडेय जयचन्द वाराणसी
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में रविवार बीती रात में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग आधा दर्जन आढ़तियों की दुकाने जलने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की जानकारी होने पर सब्जी मंडी अध्यक्ष बाबूलाल पटेल ने फायर ब्रिगेड को तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। राजातालाब पुलिस ने घटना के बारे में मौका मुआयना किया।आग लगने की घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की घटना विगत एक वर्ष में चार बार हो चुकी है। सब्जी मंडी में आग लगने से मिल्कीपुर निवासी उमाकांत, कोर्री निवासी ओमप्रकाश सोनकर, राखी निवासी श्यामजी, कचनार निवासी पवन राय, श्रवण राय समेत आधा दर्जन दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सब्जी मंडी के व्यापारियों ने प्रशासन से उक्त घटना के बारे में जांच करने तथा पीड़ित दुकानदारों को सहायता करने की मांग की।