*आज से डाउन पंजाब मेल में जनरल टिकट पर कर सकते है सफर,*
*आज से डाउन पंजाब मेल में जनरल टिकट पर कर सकते है सफर,*
*पुरानी व्यवस्था हुई बहाल*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा अश्वनी कुमार गुप्ता दिल्ली
कोरोना महामारी का लाकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जनरल कोच में भी आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनिवार्यता लागू हुई।
1मार्च 2022 को रेलवे ने ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लेकर तोहफा दिया है. रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा, ”सभी ट्रेनों को पहले की तरह रि-स्टोर कर दिया गया है जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मंजूरी दी थी, ट्रेनों में जैसे जैसे एडवांस आरक्षण की समय सीमा खत्म हो रही है, जनरल कोच अनारक्षित किए जा रहे हैं। जुलाई के प्रथम सप्ताह तक सभी एक्सप्रेस मेल ट्रेनों में जनरल कोच में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। लेकिन जुलाई के प्रथम सप्ताह तक ट्रेनों में अग्रिम टिकट बुक थे। इसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब वह अवधि खत्म हो रही है। ट्रेन में जैसे जैसे एडवांस आरक्षण की समय सीमा खत्म हो रही है, जनरल कोच अनारक्षित किए जा रहे हैं। जुलाई के प्रथम सप्ताह से चलने वाली सभी ट्रेनों में जनरल कोच में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से होकर वाराणसी, पटना, हावड़ा जाने वाले यात्रियों को 13006 डाउन अमृतसर- हावड़ा पंजाब मेल में जनरल टिकट की सुविधा आज बुधवार से उपलब्ध हो गई हैं और 24 जून से 15128 डाउन नई दिल्ली- वाराणसी व 30 जून से 15127 अप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और 2 जुलाई से 13005 अप हावड़ा- अमृतसर पंजाब मेल में जनरल टिकट की सुविधा मिलने लगेगी। यात्री रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
एक्सप्रेस ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) लागू किए जाने की मांग यात्री लगातार कर रहे हैं,जबकि रेल प्रशासन की ओर से इसके लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा चुका है इसके बावजूद स्वीकृति नहीं मिली है। एमएसटी से यात्रा करने के लिए करना होगा इंतजार।