गाजीपुर के लाल को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा एवं पुलिस पदक से सम्मानित किया गया

गाजीपुर के लाल को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा एवं पुलिस पदक से सम्मानित किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्णा अग्रहरि भदौरा गाजीपुर
गाजीपुर के लाल को गत दिनों 26 जनवरी सन 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सुरेन्द्र राम कन्नौजिया को पुरस्कृत एवं सम्मानित किए जाने से क्षेत्र की जनता वर शुभचिंतकों परिजनों में खुशी की लहर व्याप्त है !प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम व पोस्ट – करहिया थाना- गहमर, तहसील, जमानिया, जिला- गाजीपुर, राज्य – उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जो कि सन् 1983 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही / जीडी के पद पर तैनात होकर भारत देश के विभिन्न राज्यों में सभी प्रकार की ड्यूटी का निर्वहन करते हुए और लगातार अपने लगन और कड़ी मेहनत के द्वारा सि / जीडी से लेकर सुबेदार मेजर के पद तक अपना सफर तय कर वर्तमान समय में मणिपुर जैसे अतिदुर्गम एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र अपनी अभूतपूर्व एवं मॉ भारती की सेवा देने, सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य के लिए पुत्र स्वo जंगाराम कनौजिया एवं स्व० राजाराम कनौजिया के भतीजे सुबेदार मेजर सुरेन्द्र राम कनौजिया को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी के द्वारा गणतंत्र दिवस 2022 के शुभ अवसर पर Police Medal For Meritorious Service जैसे विशेष पदक से सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी इन्हें इनके महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए प्रशंसा पत्र एवं DG Commendation Disc से भी सम्मानित किया जा चुका है।