तेलंगाना को मिल सकती है अगली वंदे भारत ट्रेन, 180 किलोमीटर तक की रफ्तार से दौड़ेगी

 

डा अश्वनी कुमार गुप्ता

नई दिल्ली: तेलंगाना को मिल सकती है अगली वंदे भारत ट्रेन, 180 किलोमीटर तक की रफ्तार से दौड़ेगी, पहले से और बेहतर हुई* भारत की अगली वंदे भारत ट्रेन तेलंगाना राज्य को मिल सकती है। यह तीसरी ट्रेन होगी जो पटरी पर दौड़ेगी। इससे पहले नई दिल्ली से वाराणसी और नई दिल्ली से कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। नई वंदे भारत ट्रेन को और ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है। यह ट्रेन आईसीएफ चेन्नई में बन रही है और इसका ट्रायल अगले महीने यानी अगस्त के मध्य में शुरू होगा। यह ट्रायल कोटा नागदा सेक्शन में होगा। इस दौरान ट्रेन को 180 किलोमीटर तक की रफ्तार से चलाया जाएगा। दो से तीन परीक्षणों में सफलता के बाद नई वंदे भारत ट्रेन को वाणिज्यिक संचालन के लिए मंजूरी दी जा सकती है। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारत में 15 अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। वंदे भारत ट्रेन फिलहाल चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में इसका स्टैटिक ट्रायल होगा, उसके बाद इसे पटरी पर ट्रायल के लिए उतारा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *