पूर्व माध्यमिक विद्यालय शरफापुर में संकुल स्तरीय शिक्षक की मासिक बैठक संपन्न*

*पूर्व माध्यमिक विद्यालय शरफापुर में संकुल स्तरीय शिक्षक की मासिक बैठक संपन्न*

*संकुल कासिमपुर को आदर्श संकुल बनाने के लिए सभी शिक्षकों का सहयोग जरुरी —– डा. मुस्तफा अली*
आइडियल इंडिया न्यूज़
शरद कपूर
सीतापुर

बुधवार विकास क्षेत्र खैराबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय शरफापुर मैं संकुल कासिमपुर के शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें लगभग समस्त विद्यालयों के हेड टीचर अथवा सहायक अध्यापकों ने शिरकत की।

बैठक को ए आर पी आरती श्रीवास्तव व राकेश कुमार ने विभाग की नीतियों व योजनाओं को सबके समक्ष रखा और कार्यशाला के उद्देश्यों पर अपना प्रकाश डाला। चर्चा को आगे बढ़ाते हुए संकुल शिक्षक पूनम राठौर ने नवा चारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए । प्राथमिक विद्यालय नरही की प्रधानाध्यापिका वंदना दीक्षित ने स्कूल रेडी नेस के तहत विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों व उनके लाभ शिक्षक डायरी सरल ऐप के माध्यम से प्रस्तावित आकलन दीक्षा आदि के विषय में प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लखनऊ मंडल के अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा शिक्षकों का लक्ष्य सब को पढ़ाने का होना चाहिए शिक्षकों का हित सर्वोपरि है। श्री दीक्षित ने विद्यालय के पुस्तकालय वह प्रयोगशाला का अवलोकन किया और बच्चों से बातचीत की और आगे बढ़ने हेतु उन्हें अपना आशीर्वाद दिया इसी संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता मनीष पांडे ने विज्ञान शिक्षण वर्ग गणित शिक्षण को रोचक बनाने हेतु अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर मुस्तफा अली ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सूक्ष्म जलपान की बेहतरीन व्यवस्था की अतिथियों की ओर से डॉ अली तथा स्कूल के बच्चों उपस्थित उनके स्टाफ की प्रशंसा की। कक्षा शिक्षण हेतु सजे हुए कमरे t.l.m. से सुसज्जित दीवारें आकर्षण का केंद्र बिंदु रही हरे भरे पेड़ पौधे विद्यालय की छटा बिखेर रहे थे विद्यालय भौतिक अवस्था को देखकर शिक्षक गण गदगद दिखे। इस बैठक में योगेश पांडे आशीष मिश्र फातिमा तहसीनआशा रानी शांति देवी शुभी गुप्ता दीप्ति यादव कंचन जोशी सुमन सिंह ऋषि कुमारी धर्मेंद्र पाल रुचि यादव रशीदा बेगम गीता मौर्य नेहा श्रीवास्तव शिक्षकों ने अपना अपना योगदान प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *