प्रयागराज में कुत्ता पालने वाले हजारों लोगों को Tax देना अनिवार्य
Anis Ahamad Bakshi Advocate
प्रयागराज
अभी तक तो आपने गृहकर, जलकर, रोड टैक्स देते रहे हैं, अब नया कर भी देना होगा। जी हां, प्रयागराज नगर निगम ने कुछ ऐसा ही फरमान जारी कर दिया है। नगर निगम की ओर से कुत्ता पालने वालों से डाग टैक्स वसूला जाएगा। टैक्स कितना देना होगा, कब देना होगा, इस संबंध में इस खबर के माध्यम से आप भी विस्तृत जानकारी लीजिए।
रजिस्ट्रेशन न कराने पर कुत्ता पालकों पर दर्ज होगा केस : कुत्ता पालने के शौकीनों को अब टैक्स देना पड़ेगा। अब नगर निगम की ओर से कुत्ता पालने वालों से डाग टैक्स भी वसूला जाएगा। कुत्ता पालने वालों को प्रतिवर्ष 630 रुपये डाग टैक्स नगर निगम में देना होगा। यह टैक्स रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान ही जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन न कराने पर कुत्ता पालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।