शिवम हॉस्पिटल न्यौरी ,बसखारी रोड अंबेडकर नगर का भव्य उद्घाटन बुधवार 10 अगस्त को
शिवम हॉस्पिटल न्यौरी ,बसखारी रोड अंबेडकर नगर का भव्य उद्घाटन बुधवार 10 अगस्त को
###################
उद्घाटन के दिन मरीजों का निशुल्क परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा
##################
अंबेडकर नगर
जनपद के न्यौरी क्षेत्र में शिवम हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन दिनांक 10 अगस्त दिन बुधवार को भाजपा अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा दिन में 11:00 बजे किया जाएगा !
इस आशय की जानकारी देते हुए शिवम हॉस्पिटल के मुख्य संचालक डॉ आर भार्गव ने बताया कि यह नया प्रतिष्ठान आधुनिक मशीनों एवं सुविधाओं से युक्त रहेगा जहां पर मरीजों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है !जैसे कि आक्सीजन, नेबुलाइजेशन, आईसीयू ,खून की जांच ,ईसीजी एवं एक्सरे आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी!
इसके अलावा (लैप्रोस्कोपी) दुरबीन विधि द्वारा पित्त की थैली, हार्निया हाईड्रोसील, अपेन्डिक्स, बच्चेदानी गुर्दे की पथरी एवं प्रास्टेस्ट आदि का ऑपरेशन कुशल सर्जन द्वारा अत्याधुनिक ढंग से किया जाता है। यहाँ मरीजों के लिये प्राइवेट रूम एवं 24 घंटे जनरेटर की सुविधा उपलब्ध है। यहां वरिष्ठ महिला चिकित्सक द्वारा महिलाओं के बाँझपन, स्वेतप्रदर मासिक गड़बड़ी समेत औरतों की समस्त बीमारियों का ईलाज सफल ढंग से किया जाता है।
इसी के साथ चिकित्सा जगत से जुड़े हुए कई वरिष्ठ महिला एवं पुरुष चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे! डा. ए. के. मौर्या
एम.एस. लैप्रोस्कोपिक ,डा. मलिक अतीक मोहम्मद एम.बी.बी.एस.,डा. जुबेर अख्तर बी.ए. एम.एस.,डा. आर. भार्गव बी. ए. एम. एस.,डा.टी. सुल्तान एम.डी. साइक्रेट्रिक,डा. सिकन्दर यादव फिजियोथिरेपिस्ट,डा. एस.एन. त्रिपाठी बी.एससी. डी. एन. वाई. एस. आदि
चिकित्सक सदैव अपने सेवाओं के लिए तैयार रहते हैं !डॉ भार्गव ने कहा कि चिकित्सा मानव की सबसे बड़ी सेवा है और इसमें सभी की हिस्सेदारी और सहयोग अपेक्षित है!