सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कृत्रिम अंग का वितरण अयोध्या प्रेस क्लब में किया गया


सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कृत्रिम अंग का वितरण अयोध्या प्रेस क्लब में किया गया

आइडियल इंडिया न्यूज़

प्रशांत शुक्ल अयोध्या

 

मुख्य अतिथि के रुप में माननीय अयोध्या सांसद श्री लल्लू सिंह, माननीय विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, माननीय विधायक रुदौली रामचंद्र यादव माननीय विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान अयोध्य मेयरश्री ऋषिकेश उपाध्याय अभिषेक मिश्रा आदि रहे मौजूद

 

माननीय सांसद श्री लल्लू सिंह जी ने सभी विकलांग जनों को कृतिम अंग देकर सभी को लाभान्वित किया श्री सांसद जी ने प्रोग्राम को आगे प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए बोले की मोदी जी के कार्यकाल में ऐसे ही ऐसे ही कल्याणकारी योजनाएं होती रहेंगी और आगे भी इसी प्रकार का कृत्रिम अंग वितरण किया जाएगा । ऐसे प्रोग्राम किसी न किसी मौके पर किया जाता रहा है और किया जाएगा
अयोध्या क्षेत्र से आए हुए सभी विकलांग जनों को कृत्रिम अंग पाकर उनके चेहरे खिल उठे और सभी विकलांग जनों ने मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किए।
।।प्रशांत शुक्ला आइडियल इंडिया न्यूज़ अयोध्या।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.