माँ दुर्गा के सिर पर चढ़ाया 2 लाख का 3 किलो वजनी चांदी का मुकुट, युवतियों ने अपने सिर पर साफा बांध खेली लेझीम

*माँ दुर्गा के सिर पर चढ़ाया 2 लाख का 3 किलो वजनी चांदी का मुकुट, युवतियों ने अपने सिर पर साफा बांध खेली लेझीम, बना आकर्षण का केंद्र*

आइडियल इंडिया न्यूज
राहुल खंडेराव बुरहानपुर मप्र.

बुरहानपुर। माता दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरु हो गया है, जोकि अक्टूबर तक चलेगा। इस नौ दिवसीय पर्व को लेकर माता के भक्तों में उत्साह का माहौल देखा गया है। घर, मंदिर, व पंडालों में साफ-सफाई, रंग-रोगन कर विद्युत साज सज्जा की गई है, तो वही सार्वजनिक प्रतिमा स्थापना व गरबा पांडाल सजाए गए हैं। इसी कड़ी में मंडी बाज़ार स्थित लोहार चाल में भी श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा दुर्गा माता जी का पंडाल रंगीन रोशनी से जगमग किया गया है, नवरात्रि को लेकर समिति के लोगों ने विशेष तैयारियां की हैं। यहा लगभग 10 फिट ऊंची नवदुर्गा प्रतिमा की 9 दिवस स्थापना करने हेतु शिकारपूरा स्थित मूर्तिकार से नवदुर्गा प्रतिमा लाई गई, जोकि नगर के मुख्य विभिन्न चौराहे से होते हुए निकली।

इस अवसर पर श्री गजानन व्यायाम शाला के श्री गजेंद्र लालचंद पहलवान नवग्रहे द्वारा युवकों एवं युवतियों ओर महिलाओं को लेझीम खेलने की विशेष रूप से पूर्व में प्रेक्टिस करवाई गई जिसके बाद युवकों व युवतियों ने अपने सिर पर साफा बांधकर अखाड़े में जोरदार लेझीम खेल माता जी को पंडाल तक लाया गया जोकि आकर्षण का केंद्र बना रहा। समिति के लोगों द्वारा नवदुर्गा महोत्सव भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां की गई, जिसमें इस वर्ष विशेष रूप से माँ दुर्गा का लगभग 3 किलो चांदी का मुकुट जिसका मूल्य लगभग 2 लाख जोकि महाराष्ट्र के खामगांव से मंगवाया गया, और माता जी के शीश पर पहनाया गया, श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता की आराधना स्वरूप गरबा नृत्यों की प्रस्तुति भी 9 दिन तक दी जाएगी। इस दौरान वार्ड के कपिल राठौर, लखन तारे, अनुज तारे, शंकर जाधव, सचिन तारे, अविनाश शंखपाल, राम तारे, भीखया तारे, क्षितिज शंखपाल, राकेश सोमवंशी, राजेश जाधव, भारत तारे, कैलाश जाधव, अजय तारे, धनराज शंखपाल, जितेन्द्र शंखपाल, संदीप तारे, राजेश शंखपाल, युवतियों में अंशु शंखपाल, निकिता जाधव, एकता जाधव, आरुषि जाधव, आरुषि भगवे, खुशी तारे, तनवी तारे, परी शंखपाल व आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed