आर्केस्ट्रा ग्रुप एवं कलाकार एसोसिएशन द्वारा सुंदरकांड ,भजन और भंडारे का कार्यक्रम संपन्न

आर्केस्ट्रा ग्रुप एवं कलाकार एसोसिएशन द्वारा सुंदरकांड ,भजन और भंडारे का कार्यक्रम संपन्न

अनेक नामी-गिरामी कलाकारों की प्रस्तुति से लगा चार चांद

इजा राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे ने आशीर्वाद देकर किया उत्साहवर्धन

आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज पान्डेय
आजमगढ़

ऋषि मुनियों की पावन तपोभूमि चंद्रमा ऋषि आश्रम सिवनी पर सुप्रसिद्ध गायक कलाकार राजेश रंजन जी के टीम ब्लूनाइट ऑर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप एवं आजमगढ़ कलाकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आजमगढ़ के सभी कलाकारों द्वारा मिलकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें सभी वरिष्ठ कलाकार उपस्थित हुए जैसे सुप्रसिद्ध कलाकार अरविंद शर्मा मधुकर जी अनुपम राय गुड्डू जी केपी सावला हरकेश यादव अंजाना शिव प्रजापति चंदन यादव धीरज पांडे शाह आलम सांवरिया चंदा सरगम चंदन महादेव जय हिंद सागर कमलेश धीरेंद्र इंद्रदेव गुप्ता जय नाथ विश्वकर्मा सोनू यादव दुर्गेश सिंह बृजेश यादव अभिनेता विकास मोरिया फिल्म कैमरा एडिटर फिल्म अभिनेत्री काजल राय नमन प्रजापति कार्यक्रम के स्वागत आकांक्षी में गायक कलाकार राजेश रंजन जी के साथ छोटे लाल यादव जी का विशेष सहयोग आभार रहा जिन्होंने कार्यक्रम से शुरू होने से पहले ही आकर कार्यक्रम में अपना श्रमदान कर सभी कलाकारों का मनोबल बढ़ाया वही जनपद के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने जिनको बड़े बड़े मंचो पर सम्मान मिलता है उन कलाकारों ने आए हुए भक्तों को जलपान भंडारे से प्रसाद गृहन कर के अपना श्रमदान किया उन्हे अपने को हर्ष की अनुभूति हो रही थी बिना बनावट कोई भमंड नही सादगी भरे मन भाव से सभी को प्रशाद काफी देर तक कराते रहे वही अतिथि के रुप में आए ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ब्राह्मण समाज श्री सुभाष चंद तिवारी कुंदन आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक वरिष्ठ कवि श्री संजय कुमार पांडे जी एवं ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार पांडे जी ने आकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया वही कलाकारों ने अपनी खुशियों को ना रोक पाए आए हुए अतिथियों का माला फूल से स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं श्री सुभाष चंद तिवारी कुंदन जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए

यह ऋषि-मुनियों की तपोभूमि है यहां पर ऋषि मुनि आ करके अपना जप करते थे और वही कलाकारों का यह संगम कलाकार मां सरस्वती का पुत्र होता है और कलाकारों के भजन से ही संत महात्माओं के साथ-साथ देवी देवताओं का भी आगमन होता है जिससे पुरा ब्रामहंड पावन सुंदर भक्ति मेय हो जाता है नवरात्रि के दूसरे दिन यह आजमगढ़ कलाकार एसोसिएशन द्वारा रंजन जी द्वारा यह कार्यक्रम सराहनीय है हम इनकी प्रशंसा करते हैं और इन को शुभ आशीर्वाद देते हैं हर वर्ष इस कार्यक्रम को अनवरत चलता रहे इसमें मेरा पूरा पूरा सहयोग रहेगा वही हमारे महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक जनरलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे जी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कलाकारों को सम्मान की कड़ियों में ऊंचाइयों तक बखान करते हुए उन्होंने कहा कि कलाकार समाज का वह आईना है

जो अपने गीत संगीत के माध्यम से समाज को आईना दिखाता है आज यह ऋषि मुनियों की पावन भूमि पर चंद्रमा ऋषि के आश्रम पर सुंदरकांड का पाठ जो कलाकार मिल कर रहे हैं बहुत ही सराहनीय है वही जो जंगल में मंगल हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *