दबंगों ने दुकान में घुसकर आभूषण विक्रेता को पीटा

*दबंगों ने दुकान में घुसकर आभूषण विक्रेता को पिटा*
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद आलम गुरैनी
*जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में एक आभूषण विक्रेता के दुकान में दबंगों ने घुसकर की मारपीट दुकान में रखे सामान को किया क्षतिग्रस्त पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर की शिकायत,
*अफलेपुर गांव के एक आभूषण विक्रेता की दुकान में रविवार शाम कुछ दबंगों ने घुसकर मारपीट कर ली सूत्रों की माने तो पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है पीड़ित का आरोप है कि उसकी दुकान में रखे कुछ आभूषण दबंगों ने गायब कर दिया है और उसे पूरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया है। सूचना पर पहुंची सरायख्वाजा थाना पुलिस ने पीड़ित को थाने ले जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने आए दबंगों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंग लोग एक आभूषण व्यापारी को मारपीट कर उसके दुकान के सामान को छतिग्रस्त कर दिया है।*