शीएट पीजी कॉलेज के छात्रों का पेटीएम ने किया कैंपस प्लेसमेंट

शीएट पीजी कॉलेज के छात्रों का पेटीएम ने किया कैंपस प्लेसमेंट

आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी

वाराणसी:पेटीएम कम्पनी ने सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय,गहनी के स्नातक छात्रों के चयन के लिए साक्षात्कार आयोजित किया।इसमें बीकॉम तथा बीए तृतीय वर्ष के सैकड़ों छात्रों ने इंटरव्यू दिया।कम्पनी ने साढ़े तीन लाख के पैकेज पर साक्षात्कार द्वारा 49 छात्रों का चयन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक नवीन कुमार सिंह तथा प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने पेटीएम वाराणसी के सिटी हेड अभिषेक यादव,रिजनल मैनेजर व्यंकटेश श्री निवास्तवा तथा एरिया मैनेजर शुभम सिंह का बुके द्वारा स्वागत किया।इस अवसर महाविद्यालय के निदेशक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि यदि हमें पेटीएम की जरूरत है तो पेटीएम को हमारी जरूरत है

 

इसलिए विद्यार्थी बिना झिझक के इंटरव्यू में भागीदारी करें।पेटीएम के सिटी हेड अभिषेक यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे बनारस को पेटीएम से नीला करने का है,मुझे उम्मीद है कि चयनित विद्यार्थियों के सहयोग से हम एक डिजिटल भारत बना पाएंगे।प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि जो चयनित नहीं हुए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं आगे हम अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों को कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट हेतु बुलाने की कोशिश करेंगे ताकि अधिक से अधिक छात्रों को नौकरी मिल सके।इस अवसर पर शीएट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन सीआरसी निदेशक विनय कुमार सिंह,प्लेसमेंट हेड विनय भक्तउला,पेटीएम के अरविन्द कुमार,अजीत सिंह,सूर्यकान्त त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.