शाहगंज थाना क्षेत्र के कस्बे स्थित कब्रिस्तान में किशोर की हत्या का खुलासा,दो गिरफ्तार

शाहगंज थाना क्षेत्र के कस्बे स्थित कब्रिस्तान में किशोर की हत्या का खुलासा,दो गिरफ्तार

आइडियल इंडिया न्यूज़

सन्तोष कुमार नागर सोनभद्र

सोनभद्र। थाना क्षेत्र के कस्बे के बगल में ओडहथा स्थित कब्रिस्तान में 8 फरवरी को हुई हत्या का खुलासा शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने शाहगंज थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। और इस हत्या के खुलासे में लगी टीम को 5000 रुपए की इनाम की भी घोषणा की।
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि विगत 8 फरवरी को कस्बे स्थित कब्रिस्तान में विजय उर्फ कल्लू पुत्र पप्पू राम निवासी अंबेडकरनगर थाना रावटसगंज की हत्या करके शव को कब्रिस्तान में किसी कब्र के ऊपर दफना दिया गया था। लाश उपर होने की वजह से जानवरों ने उसे बाहर खींच दिया था।लाश के नीचे के हिस्से को जानवर खा चुके थे। लेकिन चेहरा स्पष्ट और साफ दिखाई दे रहा था। जिसकी वजह से लाश की शिनाख्त आसानी से हो गई। मृतक की मां रीता देवी की तहरीर पर मु0अ0स0 15/23 धारा 302,201भा0दवि0 बनाम सोनम देवी पत्नी राजू कश्यप निवासी कस्बा शाहगंज व उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध पंजीकृत की गई थी। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि सोनम देवी उपरोक्त अपने मायके में अपने पिता की जमीन पर मकान बनाकर आवासित है। उसका एक भाई धनेश पुत्र स्वर्गीय वासदेव निवासी कस्बा शाहगंज गाजा पीने का आदी है। धनेश व उसके जीजा राजू के मध्य उक्त प्लाट को लेकर विवाद है क्योंकि उसके जीजा ने संयुक्त प्लाट पर मकान बना लिया और धनेश को कुछ नहीं दिया। विजय उर्फ कल्लू उम्र 12 वर्ष अक्सर राजू और सोनम के घर आया करता था और धनेश के घर पर भी आता जाता था। और धनेश की बातचीत उसके जीजा राजू को बता दिया करता था जिसकी वजह से उनके बीच वाद-विवाद अक्सर हो जाता था। इस बात को लेकर धनेश के विजय उर्फ कल्लू को आने जाने के कारण चिढ़ता रहता था। 4 फरवरी को विजय उर्फ कल्लू सोनम की सास के साथ राशन लेकर रावटसगंज से शाहगंज आया था और 5 फरवरी को सोनम व उसकी सास पति राजू और बच्चे आशा के साथ कंडाकोट घूमने के लिए गए। परंतु विजय और कल्लू नहीं गया। 5 फरवरी को सायं 5:00 बचकर 30 मिनट को धनेश व उसका एक अन्य दोस्त सुनील गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता निवासी कस्बा शाहगंज विजय को गाजा पिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर कब्रिस्तान की तरफ ले गया कब्रिस्तान के पास से पहले तीनों ने मिलकर गाजा पिया जब विजय नशे की हालत में हो गया। तो धनेश व सुनील कुमार ने मिलकर विजय का गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। और शव को छिपाने के उद्देश्य से कब्रिस्तान में ही पुरानी कब्र की मिट्टी हटाकर दबा दिया। जिसे कुछ दिन बाद जानवरों द्वारा बाहर निकाल दिया गया था और आधा शरीर जानवर खा चुके थे। मौके पर मृतक के कपड़े फटे हालत में बरामद हुए थे। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने इस हत्या के खुलासे में शामिल पुलिस टीम को ₹5000 देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार भी मौजूद रहे गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल थाना शाहगंज निरीक्षक संजय सिंह राकेश कुमार यादव राजीव मिश्रा रामेश्वर प्रसाद थाना शाहगंज निरीक्षक साजिद सिद्दीकी सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी जगदीश मौर्य एसओजी शशी प्रताप सिंह एसओजी अतुल सिंह एसओजी अमर सिंह एसओजी सतीश कुमार सिंह एसओजी रितेश सिंह एसओजी अजीत यादव एसओजी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.