छेड़खानी के विरोध पर किशोरी को अर्धनग्न कर पीटा, नहीं हुई एफआईआर

छेड़खानी के विरोध पर किशोरी को अर्धनग्न कर पीटा, नहीं हुई एफआईआर
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगियापुर में एक किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है जो न्याय के लिए दर.दर भटक रही है। किशोरी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिससे आरोपी का मनोबल बढ़ गया है। एक तरफ योगी आदित्यनाथ की सरकार महिलाओं को कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था देने की गारंटी का दावा जहां ठोक रही है वहीं पुलिस पीड़ित किशोरी की एफआईआर दर्ज न कर सरकार के दावों का पोल खोल रही है। इस संबंध में किशोरी का कथन है कि वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर दक्षिणी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही है। गुरुवार के दिन किसी जरूरी काम से वह जोगिया पुर की तरफ से ओलांदगंज आ रही थी इसी बीच उसके एक रिश्तेदार का लड़का प्रिंस कुमार पुत्र रामगुलाम निवासी बियसिया थाना खुटहन रास्ते में मिल गया बातचीत करते समय वह उसे अपने कमरे पर ले गया जहां उसके साथ छेड़खानी करने लगा। किशोरी ने छेड़खानी का विरोध किया तो उसने उसके सारे कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। अर्धनग्न करने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दिया उसका शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुट गए और दरवाजा खुलवा कर उसे मुक्त कराया। दरवाजा खुलवाने वाले लोगों ने चादर आदि किशोरी को दे कर वहां से भेज दिया। गुरुवार को ही किशोरी ने लिखित सारी देखकर कोतवाली पुलिस से शिकायत किया लेकिन उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। किशोरी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।