सात सालों से जल निगम की नही हुई सफाई दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

सात सालों से जल निगम की नही हुई सफाई दूषित पानी पीने को मजबुर ग्रामीण
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भिखारीपुर में बने जल निगम की टँकी सफाई का तिथि देखकर आप लोग भी हैरान हो जायेगें जी हां हम बात कर रहे है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भिखारीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना का। ज्ञात हो कि जहाँ स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से हर घर तक पहुँचाने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करोड़ो रूपये की सौगात काशी को देकर सभी को सही से कार्य करने का नसीहत जहाँ देने का कार्य आये दिन अपने कार्यक्रम में करते है वही जल निगम के पानी टँकी पर लिखा हुआ सफाई का तिथि 28-8-2016 अपने स्वच्छता अभियान को खुद व खुद बया कर रहा है। विदित हो कि इस पेयजल योजना से भिखारीपुर,कचनार व रानी बाजार के ग्रामीणों के बीच पेयजल की आपूर्ति होती है फिलहाल सात सालों से सफाई न यह कोई और नही बल्कि खुद पेयजल टँकी ही बोल रही है। यहाँ वाराणसी के अलग अलग गाँवो से तीन आपरेटर भी नियुक्त है लेकिन स्वच्छता अभियान साफ सफाई का दावा हवाई साबित होता नजर आ रहा है। इस सम्बंध में जानकारी लेने की कोशिश अधिशासी अभियंता जल निगम राजीव कुमार से की गयी परन्तु फोन रिसीव नही किये।