*पूर्व नगर अध्यक्ष की पत्नी कौशिल्या देवी बसपा प्रत्याशी को पराजित कर विजयी हुईं*।

*पूर्व नगर अध्यक्ष की पत्नी कौशिल्या देवी बसपा प्रत्याशी को पराजित कर विजयी हुईं*।
आइडियल इंडिया न्यूज
विशाल सिंह
स्थानीय नगर पंचायत निकाय चुनाव को उपजिलाधिकारी संत रंजन ने बताया कि चुनाव व मतगणना निष्पक्ष सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार व निर्दल प्रत्याशी कौशल्या देवी पत्नी राम बदन कनौजिया कुल मत 3741 मिला। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी सुनीता गौतम पत्नी भरत गौतम को कुल मत 3450 मिला जिसमें कौशल्या देवी 291 मत से विजई घोषित हुई। वहीं पर सभी वार्डो से निर्दल सभा सद निर्वाचित हुए वार्ड नंबर एक से रीमा, वार्ड नंबर 2 से सुनंदा, वार्ड नंबर 3 से सन्तोष यादव, वार्ड नंबर 4 से त्रिवेणी गुप्त, वार्ड नंबर 5 से गिरजा, वार्ड नंबर 6 से मोहित, वार्ड नंबर 7 से मालती निर्विरोध, वार्ड नंबर 8 से सुरजीत, वार्ड नंबर 9 से इरफान , वार्ड नंबर 10 से राम अवध, वार्ड नंबर 11 से कफिल, वार्ड नंबर 12 से अफरोज को विजयी घोषित हुई। मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी संत रंजन आईपीएस अमरेंद्र सिंह ए आर ओ ए के मिश्रा, अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह व बसंत लाल सहित पुलिस फोर्स मौके तैनात रही।