अर्ध निर्मित दुर्गा मंदिर को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जेसीबी से तोड़कर नष्ट किया, ग्रामीणों में आक्रोश

*अर्ध निर्मित दुर्गा मंदिर को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जेसीबी से तोड़कर नष्ट किया, ग्रामीणों में आक्रोश*।
आइडियल इंडिया न्यूज
विशाल सिंह आजमगढ़
लालगंज तहसील क्षेत्र के बालडीह गांव में पुराना बने दुर्गा मंदिर के चहारदीवारी बनी थी।छत अभी बाकी था। गांव के दक्षिणी तरफ में दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर व सती माई का स्थान बना हुआ है। जिसे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान को बिना सूचना दिए जेसीबी से 2 मई को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।जब तक ग्राम वासियों को पता चला की मंदिर तोड़कर धराशाई करा दिया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी मौके पर पहुंचकर हल्का लेखपाल से पूछने का प्रयास किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि यह हमारी जमीन ग्रामसभा की है। इस स्थान पर हम जो चाहेंगे वही कार्य होगा नाही मंदिर रहेगा ना तो यहां के लोग पूजा पाठ करेंगे यह हमारी मर्जी है। इस बाबत ग्रामीण व ग्राम प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी लालगंज यश एन त्रिपाठी से पूछे जाने पर ग्रामीणों से बताया कि जांच में जो होगा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। वही ग्रामीणों ने जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की लेकिन अभी तक मंदिर के प्रति किसी का उत्तर नहीं आया वहीं भाजपा सरकार में मंदिर को लेकर कितना जागरूक है यहां के शासन प्रशासन की मंशा से जाहिर होता है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल निलंबित करने की मांग की वही नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि मंदिर पुनह स्थिति में नहीं आया तो हम लोग समस्त ग्रामवासी भूख हड़ताल करेंगे।
मौके पर पूर्व प्रधान सूर्यनाथ राम ,प्रधान श्रीकांत गोंड, रविंद्र चौरसिया, कमला गोड़, अर्जुन शर्मा, बृजेश गोड़, शिवकुमार, धीरज गोंड, हरिश्चंद्र, मुराही ,सोमनाथ सहित समस्त ग्राम वासियो में आक्रोश व्याप्त है।