ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से पल्सर सवार की दर्दनाक मौत

ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से पल्सर सवार की दर्दनाक मौत
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
महराजगंज,( जौनपुर)
महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महराजगंज पड़ाव पर शनिवार के दिन प्रयागराज शाहगंज मार्ग पर ईट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से पल्सर चालक मनमोहन कुमार पुत्र हरिलाल ग्राम पोस्ट तियरा बदलापुर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद एबीएस चौकी प्रभारी हरिशचंद सिंह, एसआई राणा सिंह तथा पुलिस बल द्वारा एंबुलेंस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से आधार कार्ड के रूप में पहचान की गई पल्सर सवार बदलापुर की तरफ अपने घर जा रहा था वही ईट लदा ट्रैक्टर प्रयागराज की तरफ जा रहा था जहां महराजगंज तिराहे पर यह बड़ी घटना घटी।