आजम खान कोर्ट से बाइज्जत बरी* 3 सांसद और 11 विधायक कल मुरादाबाद जाएंगे

हरिओम सिंह स्वराज
*लखनऊ*
*आजम खान कोर्ट से बाइज्जत बरी*
3 सांसद और 11 विधायक कल मुरादाबाद जाएंगे
मुरादाबाद कमिशनर एके सिंह से मिलेगा डेलिगेशन
21 नेताओं के डेलेगेशन में 14 सांसद-विधायक
समाजवादी पार्टी ने आजम खान की लड़ाई तेज की
जिस केस में आजम की विधायकी गई उसी में बरी हुए
जिस केस में सजा, विधायकी गई, आजम उसमें बरी
कोर्ट ने अपने ऑर्डर में डीएम पर कड़ी टिप्पणी की।
डीएम ने दबाव डालकर एफआईआर दर्ज कराई थी।
जो अभी कमिश्नर हैं वही रामपुर के डीएम थे।
उन्हीं एके सिंह से मिलने सपा का डेलिगेशन जाएगा।
कमिश्नर से मांग होगी, डीएम पर एक्शन लें।