सोनभद्र गौरवअवार्ड पत्रकार महासम्मेलन ४जून को

*सोनभद्र गौरवअवार्ड पत्रकार महासम्मेलन ४जून को
आइडियल इंडिया न्यूज़ ✍️
(संतोष कुमार नागर) सोनभद्र
जनपद में ऊर्जांचल की धरती ओबरा में ०४जून को सोनभद्र गौरव अवार्ड पत्रकार महा सम्मान समारोह-२०२३काआयोजन किया गया है।उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम की आयोजिका समाज सेवी पत्रकार सरिता गिरी ने दी हैं।
उन्होंने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि उक्त कार्यक्रम ओबरा के समीप बिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित एस एस एस एस होटल में पूर्वाह्न ११बजे से शुभारंभ होना निश्चित हुआ है।
समाज सेवी सरिता गिरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली, लखनऊ के अलावा आस- पास के जिलों से कई सम्पादक, पत्रकार, समाज सेवी,शिक्षक, चिकित्सक एवं धर्माचार्य एवं प्रबुद्ध वर्ग शामिल होंगे।