06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद जौनपुर का कवियों एवं शायरों द्वारा किया गया स्वागत

0
20230618_190832

नवनिर्वाचित अध्यक्ष  प्रतिनिधि  नगर पालिका परिषद जौनपुर का कवियों एवं शायरों द्वारा किया गया स्वागत
जौनपुर

दि 18-06-2023 को संस्थापक डा प्रमोद वाचस्पति के रूहट्टा जौनपुर आवास पर आयोजित

 

अखिल भारतीय काव्य मंच की 27 वीं काव्य गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या ने आकर कवियों और शायरों का स्वागत और सम्मान स्वीकार किया।संस्था के संस्थापक डॉ प्रमोद वाचस्पति एवं संस्था अध्यक्ष असीम मछली शहरी द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए उन्होंने साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जब भी मेरी आवश्यकता पड़े आप सब निः संकोच आकर अपनी बातों को हमसे जरूर बताइए। हम यथासंभव पूरी क्षमता के साथ उसका समाधान अपने स्तर से अवश्य करेंगे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर पी सी विश्वकर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभाजीत दिवेदी प्रखर एवं आलोक द्विवेदी उपस्थित रहे। अखिल भारतीय काव्य मंच के अध्यक्ष असीम मछली शहरी ने कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के सभी सम्मानित कवि कवित्री,शायर बन्धुओं ने अपनी रचनाओं के माध्यम से पूरे वातावरण को काव्य मय बना दिया। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्या ने काव्य मंच के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा किया तथा कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से आपसी भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर काव्य पाठ करने वालों में डा अंगद कुमार राही, फूलचंद भारती, अब्बास एहसास जौनपुरी, आलोक द्विवेदी शास्त्री, राजेश कुमार पांडे ,अहमद अजीज गाजीपुरी, मोनिस जौनपुरी, रंजीत मिश्रा, आशुतोष पाल, शोहरत जौनपुरी ,अमृत प्रकाश , डा.संजय सिंह सागर, बेहोश जौनपुरी ,सभाजीत द्विवेदी प्रखर, डा पी सी विश्वकर्मा, असीम मछली शहरी, श्रीमती सुमति श्रीवास्तव ,डॉ. सीमा सिंह आदि का नाम उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद वाचस्पति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed