सुबह भदोही,वाराणसी जाने वाली वीपी पैसेंजर अब 28 जुलाई तक निरस्त, यात्रियों की मुश्किलें बरकरार*

*सुबह भदोही,वाराणसी जाने वाली वीपी पैसेंजर अब 28 जुलाई तक निरस्त, यात्रियों की मुश्किलें बरकरार*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल रेलवे प्रशासन ने वाराणसी रेलवे जक्शन के यार्ड रि-मॉडलिंग व पुराने सिग्नल को अपग्रेड कर एब्सोल्यूट ब्लॉक सिस्टम से ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम में बदलने के लिए व इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं मालगोदम को तोड़कर नए प्लेटफार्म नंबर 10 और 11 के निर्माण कार्यों हेतु मेगा ट्रैफिक ब्लाक के चलते परिचालन संबंधित कठिनाइयों के कारण के कारण सुबह भदोही और वाराणसी की तरफ जाने शाम को वाराणसी से प्रतापगढ़,जाने वाली वीपी पैसेंजर ट्रेन 04267/ 04268 प्रतापगढ़- वाराणसी (वीपी ) जो कि 12 जनवरी से ही निरस्त चल रही थी अब 28 जुलाई तक निरस्त रहेंगी इसके अलावा सुबह बनारस से लखनऊ जाने वाली 15107/15108 बनारस- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस चार अगस्त तक निरस्त हैं।
प्रतापगढ़ – वाराणसी रेलखंड पर 04267/04268 प्रतापगढ़-वाराणसी वीपी पैसेंजर ट्रेनें जो सुबह प्रतापगढ़ से चलकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए वाराणसी तक चलती थीं सभी रेलवे स्टेशनो पर ठहराव होने से लोगों को काफी राहत रहती थी। पीपी पैसेंजर का परिचालन ठप होने से बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से वाराणसी से प्रतापगढ़ के बीच की यात्रा करने वालों के सामने फिर से संकट उत्पन्न हो गया है। अब यात्रियों को जेबें ढ़ीली करते हुए प्राइवेट व रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ेगा