NCP के सभी विधायक और पार्टी सिंबल पर अजित ने जमाया कब्जा

 

*NCP के सभी विधायक और पार्टी सिंबल पर अजित ने जमाया कब्जा

*बोले- मुझे सबका आशीर्वाद*

आइडियल इंडिया न्यूज़

अजय कुमार मिश्र नवी मुंबई

अजित पवार ने स्पष्ट कहा कि पार्टी का नाम और सिंबल भी मेरे पास ही रहेगा. मैंने बाकी विधायकों से भी संपर्क किया है और कई सारे विधायक आज शाम तक यहां पहुंचेगे. उन्होंने साफ कहा कि इसके आगे हम चाहे भी चुनाव चाहे वो जिला परिषद के हों या अन्य पंचायत चुनाव हो उसे हम पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे.

 

महाराष्ट्र विधानसभा में अब स्थिति बदल गई है. NCP नेता अजित पवार ने बगावत कर भाजपा व शिवसेना सरकार से हाथ मिलाया और डिप्टी सीएम की शपथ ली. उनके साथ 9 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने तुरंत अपने ट्विटर बायो में भी बदलाव कर डिप्टी सीएम बता दिया है. इस बगावत और तुरंत हुए बड़े बदलाव के बाद अजित पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ NCP नेता छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे.

अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विकास को महत्व देना बहुत जरूरी है. पिछले 9 साल से पीएम मोदी जिस तरह विकास के लिए काफी काम कर रहे हैं. उसे देखकर मुझे लगा कि मुझे भी विकास की यात्रा में भागीदार होना चाहिए, इसलिए मैं एनडीए में शामिल होना चाहता था.

 

*विपक्ष में नेतृत्व की कमी*

 

अजित पवार ने कहा कि अपना देश जब से आजाद हुआ तब से आपने देखा कि देश नेतृत्व से आगे बढ़ाता है. पहले नेहरू जी थे, पटेल जी थे, उसके बाद लाल बहादुर जी का नेतृत्व आया, उसके बाद फिर इंदिरा जी का नेतृत्व आया. इमरजेंसी के बाद इंदिरा जी के नेतृत्व में ही सरकार बनी. उसके बाद राजीव जी की सरकार बनी.

1984 के बाद अपने देश में कोई भी एक ऐसा नेता जिसके नेतृत्व में देश आगे गया, ऐसा नहीं हुआ. अलग-अलग गुट में सरकार बनी. आपने पिछले नौ साल में देखा होगा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है. विदेश में भी उनको खूब सम्मान मिला… ऐसा सब ठीक तरह से चालू है. सामने वाले विरोधी केवल अपने-अपने राज्य का देखते हैं. विपक्ष का कोई नेता जो नेतृत्व कर सके, मुझे नहीं दिखता है.

 

अजित पवार ने विपक्षी एकता पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के खिलाफ पूरा विपक्ष बिखरा हुआ है विपक्ष. उनकी आपस में ही लड़ाई है.

 

*नाम और सिंबल मेरे पास- अजित पवार*

 

अजित पवार ने स्पष्ट कहा कि पार्टी का नाम और सिंबल भी मेरे पास ही रहेगा. मैंने बाकी विधायकों से भी संपर्क किया है और कई सारे विधायक आज शाम तक यहां पहुंचेगे. उन्होंने साफ कहा कि इसके आगे हम चाहे भी चुनाव चाहे वो जिला परिषद के हों या अन्य पंचायत चुनाव हो उसे हम पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे. आपको याद होगा कि नागालैंड में भी एनसीपी के 7 विधायक चुनकर आए थे और उन्होंने बीजेपी सरकार में विकास की खातिर शामिल होने का फैसला किया.

 

*हमें मिला सभी का आशीर्वाद*

 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे NCP के शीर्ष नेतृत्व को लेकर भी सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि हमें सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस वालों का आशीर्वाद प्राप्त है, राष्ट्रवादी कांग्रेस में सब आते हैं. हमारे साथ सभी विधायक हैं और हमारे सारे पार्टी के सारे नेता है. अजित पवार ने कहा कि सभी का मतलब सभी होता है. इस सभी में उन्होंने सुप्रिया सुले और शरद पवार को भी शामिल किया.

 

*कोई नई पार्टी नहीं, हम ही NCP हैं’*

 

इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCP नेता छगन भुजबल भी शामिल रहे. छगन भुजबल ने कहा कि हमने एनसीपी के तौर पर ही इस सरकार को समर्थन दिया है, उन्होंने साफ कहा कि हमने अलग पार्टी नहीं बनाई है.

 

*शरद पवार ने कुछ दिन पहले कही थी ये बात*

 

छगन भुजबल ने कहा है कि पार्टी का नाम और सिंबल भी हमारे पास ही रहेगा. मैंने बाकी विधायकों से भी संपर्क किया है और कई सारे विधायक आज शाम तक यहां पहुंचेगे. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं. पवारजी (शरद पवार) ने भी कुछ दिन पहले हमसे कहा था कि देश में प्रधानमंत्री मोदी आने वाले हैं. अगर ऐसा है तो हमें महाराष्ट्र और देश के विकास के लिए उनके साथ जाना चाहिए.

 

*अजित पवार ने की बगावत*

 

बताते चलें कि NCP नेता अजित पवार ने आज सभी को उस वक्त चौंका दिया जब वह अपने साथी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने एकनाथ शिंदे और देंवेंद्र फडणवीस को समर्थन दिया और सरकार में शामिल हो गए. उनके साथ 9 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इस सरकार में अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं.

 

*राज्य में अब दो डिप्टी सीएम*

 

*गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में देवेंद्र फडणवीस पहले से ही डिप्टी सीएम हैं, यानी अब राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे. इस बगावत में अजित पवार ने अपने साथ 40 NCP विधायकों के होने की बात कही है. हालांकि आज अजित पवार के अलावा 9 एनसीपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ जरूर ली जिनमें धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धन्नी मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे* पाटिल शामिल हैं. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ सभी मंत्री भी राजभवन मौजूद रहे. इनके अलावा *एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल* भी राजभवन में मौजूद हैं जिन्हें शरद पवार का करीबी कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed