चोरों के हौसले हुए बुलंद प्रयागराज हाईवे के किनारे खड़ी ट्राली को चोरों ने किया हाथ साफ

ब्रेकिंग न्यूज़
चोरों के हौसले हुए बुलंद प्रयागराज हाईवे के किनारे खड़ी ट्राली को चोरों ने किया हाथ साफ
आइडियल इंडिया न्यूज़
*डॉ एस के मौर्या बीकापुर अयोध्या
बीकापुर अयोध्या क्षेत्र के पूरा कलंदर नंदीग्राम भरतकुंड के पास चोरों ने चोरी को अंजाम दिया प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित हार्डवेयर की दुकान के सामने खड़ी ट्राली को चोरों ने रात में हाथ साफ कर दिया लेकिन हार्डवेयर की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्राली को चुराते हुए पूरी घटनाक्रम कैद हो गई कैमरे में बताते चलें की घटना मंगलवार भोर की है नंदीग्राम के भरतकुंड में स्थित एमसीजीएस शिक्षण संस्थान के सामने प्रयागराज हाईवे के किनारे हिमांशु मौर्या की ट्राली खड़ी हुई थी जिसे चोरों ने सुबह चोरी कर ले गए इसकी रिपोर्ट पूरा कलंदर थाने में हिमांशु मौर्या ने दीया पूरा कलंदर के थाना अध्यक्ष महोदय ने सीसीटीवी पर घटनाक्रम को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया