आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:शासन द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने व जन समस्याओं के बेहतर निस्तारण की मंशा से तेजतर्रार पीसीएस अधिकारियों को अन्य जिले से स्थान्तरित कर भेजा गया।जिसमें जौनपुर जिले के लाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा जिनको पारदर्शी तरीके से त्वरित निस्तारण के साथ ही तेजतर्रार अधिकारियों में अपनी पहचान बनाए जनता के बेहद प्रिय माना व देखा जाता है,जिनकी कार्यशैली की चर्चाएं एसडीएम दुद्धी एंव एसडीएम सदर सोनभद्र जिले में लोगों की जुबान पर सुनने को बखुबी मिलता है।अभी हाल ही में शासन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र को और बेहतर तरीके से सुदृढ़ करने तथा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को और सुसज्जित रूप देने के कुशाग्र अधिकारियों की सूची जारी हुई।जिसमें जौनपुर के शैलेंद्र कुमार मिश्रा सम्मिलित रहे।बताते चलें कि वाराणसी जिले में कुल तीन तहसीलें हैं और यहां आधा दर्जन से ज्यादा पीसीएस अधिकारी प्रतिक्षारत या अतरिक्त प्रभार पर रहते देखे गए हैं।अक्सर कहा जाता है कि जो काफी कुशल और तेज होते हैं उन्हें जल्द ही जिम्मेदारी सौंप दी जाती है।जिले में नवागत तैनात पीसीएस अधिकारी गणों में शैलेंद्र कुमार मिश्रा को अपर नगर मजिस्ट्रेट नगर (प्रथम) के साथ ही डिप्टी कलेक्टर (माल) का अतरिक्त प्रभार सौंप कर सेवा लिया जा रहा था लेकिन जिले के लोगों व वाराणसी की जनता के लिए आज और बेहतर दिन रहा कि तेजतर्रार एसडीएम को अतरिक्त प्रभार से उपजिलाधिकारी राजातालाब वाराणसी के पद पर डीएम वाराणसी द्वारा नियुक्त किया गया जिससे तहसील क्षेत्र के समस्या का समाधान और प्रशासनिक कार्यवाही बेहतर तरीके से की जाए।आदेश के क्रम में शैलेंद्र कुमार मिश्रा को 31 जुलाई 23 अतरिक्त प्रभार से एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई और 1 अगस्त 2023 को नवागत एसडीएम ने कार्यभार संभालने का दाईत्व पूरा किया गया।उक्त बात की जानकारी मिलते ही वाराणसी के साथ ही जौनपुर जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है लोगों मे बधाईया एंव शुभकामनाएं देने का सिलसिला बना हुआ है।नवागत एसडीएम राजातालाब शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया गया कि हम शासन की मंशा को चतुर्दिक रूप में पूरा करने की कोशिश करते रहे हैं,यह प्रयास रहेगा कि समस्याओं का पार्दर्शी तरीके से त्वरित निस्तारण करते हुए मामले को जड़ से खत्म किया जाये व किसी भी लोगो/कर्मचारियों द्वारा गलत काम करते पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
