06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में इफा ने कैमूर 7 को डबल स्कोर से पटखनी देकर बना चैंपियन।

0
IMG-20230807-WA0006

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में इफा ने कैमूर 7 को डबल स्कोर से पटखनी देकर बना चैंपियन।

इफा के दीपू बने मैन ऑफ द मैच सीरीज का पुरुस्कार कैमूर 7 के विनय गुप्ता के नाम।

आइडियल इंडिया न्यूज़

विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता हेड पटना

नुआंव/कैमूर। मां कामाख्या स्पोर्टिंग क्लब गोड्सरा द्वारा आयोजित नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जिला की नमी व चर्चित जंगल छेरा की इफा टीम एवं कैमूर 7 बड़ौरा के बीच खेला गया।

एक घंटा के इस मैच में इफा ने टास जितने के बाद ग्राउंड का चयन किया।इसके बाद कैमूर 7 के जाने माने खिलाड़ी विनय गुप्ता ने रीडिंग के साथ खेल की शुरुआत की। हंलाकी खेल शुरू होते ही इफा के खिलाड़ियों का दबदबा कैमूर पर हावी हो गया।जो अंत तक बना रहा।मध्यांतर तक इफा ने 24 प्वाइंट का स्कोर खड़ा कर कैमूर पर 12 अंक की बड़ी बढ़त बना ली।मध्यांतर के बाद भी कैमूर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई।और अंत तक इफा ने 46 अंक अर्जित कर कैमूर को 23 अंक के बड़ा अंतर से हरा कर प्रतियोगिता का चैंपियन बन गई।

फाइनल प्रतियोगिता का उदघाटन फीता काटकर संयुक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि सिसौणा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुशवाहा एवती पंचायत के पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक जायसवाल राष्ट्रीय वैश्य महासभा कैमूर के जिला अध्यक्ष सह जदयू नुआंव प्रखंड के निवर्तमान अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता राजद के कदावर नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य नुआंव हारुन अंसारी ने किया।

 

मैन ऑफ द सीरीज के पुरुस्कार से कैमूर के विनय कुमार गुप्ता को एवम मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से इफा के दीपू कुमार को नवाजा गया।

अतिथियों ने विजेता टीम इफा के कप्तान साहिल अंसारी एवं उप विजेता टीम कैमूर के कप्तान कृष्ण को सील्ड प्रदान किया।

इफा की और से साहिल कैप्टन दीपू दीपक माही कवि अजीत आदित्या संदीप एवं अरमान जबकि कैमूर 7 की और से कृष्णा कप्तान मोहित शिवम् आकाश विपिन शनि तथा विनय ने प्रतिनिधित्व किया।सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

निर्णायक का कार्य सफलता पूर्वक शारूख आलम एवं संतोष सिंह एवम लाइंस मैन का कार्य पिंटू व विकास ने किया।खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मोहित अभिषेक अतुल सूरज सुमित बृजेश ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर नुआंव थाना के मैनेजर सह मुंशी लक्ष्मण यादव जायसवाल इंटर मीडिएट स्कूल नुआंव के प्रबंधन समिति के सदस्य बेचन लाल श्रीवास्तव पत्रकार दीपक कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed