आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 23वां स्थापना दिवस बदलापुर महाराष्ट्र में संपन्न होगा
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 23वां स्थापना दिवस बदलापुर महाराष्ट्र में संपन्न होगा
आइडियल इंडिया न्यूज़
अभिजीत सुर्वे बदलापुर महाराष्ट्र
अजय कुमार मिश्रा केंद्रीय संयुक्त प्रभारी आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत
@@@@@@@@@@@@@@@@@
ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 23वां स्थापना दिवस दिनांक 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को बदलापुर महाराष्ट्र में मनाने का निर्णय लिया गया है। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवाजी रतन कांबले जी, गुजरात गोवा एवं महाराष्ट्र प्रभारी श्री सूर्यकांत कदम जी, प्रदेश प्रवक्ता महाराष्ट्र श्री बालासाहेब पाटिल जी, प्रदेश संपर्क प्रमुख श्री नितिन शिंदे जी, जिला महासचिव ठाणे श्री अभिजीत सुर्वे जी, जिला सचिव श्रीप्रकाश कृष्ण नलावडे जी, जिला सह सचिव श्री विशाल सावंत जी, श्री लक्ष्मण कोली जी, अंबरनाथ तालुका अध्यक्ष श्री विश्वास दादा माने जी, संपर्क प्रमुख मराठवाड़ा श्री राहुल शांताराम दाहोत्रे जी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती कादंबरी वेद पाठक जी , नवी मुंबई उपाध्यक्ष श्री भरत कुमार भानूशाली जी , रायगढ़ जिला प्रमुख श्री सुखदेव म्हात्रे जी, नवी मुंबई सचिव श्री बनसोडे जी,सहित आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों तथा पदाधिकारी से विचार विमर्श कर यह स्थापना दिवस महाराष्ट्र के बदलापुर में मनाने का निर्णय लिया गया है। आपको यह भी बता दें कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति जी के मार्गदर्शन एवं प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय कुमार पांडे जी एवं आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की उपस्थिति में आइडियल इंडिया पत्रिका का भी विमोचन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामई उपस्थिति भी रहेगी साथ ही प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं की उपस्थिति हेतु भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। आप सभी को जल्द ही स्थान निर्धारित कर तथा बदलापुर की लोकल इकाई से वार्ता कर इसकी सूचना यथाशीघ्र दे दी जाएगी। कार्यक्रम की सफलता हेतु आप सभी का सहयोग आवश्यक है।