भगवतिया गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चो की मौत,दो भाई बहन ।

भगवतिया गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चो की मौत,दो भाई बहन ।
राहुल सिंह के घर का बुझ गया चिराग।
आइडियल इंडिया न्यूज ।
पटना डेस्क /केसरिया,पूर्वी चंपारण ।
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के भगवतिया गांव में शुक्रवार को तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत तीन बच्चे डूब गए।
बच्चों के डूबने की सूचना जब तक परिजनों व ग्रामीणों तक पहुंची तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मरनेवालों बच्चों में भगवतिया गांव के वार्ड संख्या-आठ निवासी राहुल सिंह के दो बच्चे जो भाई-बहन है। पुत्र अंकुश कुमार 05 वर्ष व पुत्री डिंपल कुमारी 07 वर्ष के अलावे गांव के ही विनोद पासवान का पुत्र राहुल पासवान उम्र 06 वर्ष शामिल हैं।
गहरे पानी में चले गए थे बच्चे ।
ग्रामीणों ने बताया कि दो बच्चे अंकुश व डिंपल एक साथ रामजानकी मठ स्थित तालाब में स्नान करने गए थे। वहीं राहुल भी उसी तालाब में स्नान करने आया था। जल कृणा करने के दौरान बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।किसी ग्रामीण की नजर जब तालाब किनारे पड़े बच्चो के कपड़ों पर पणी तो इसको जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी।इसके बाद लोगों की भीड़ तालाब के पास जमा हो गई और परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे। आनन-फानन में तीनों बच्चों को गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने तालाब से निकाला परंतु तक तक बच्चो की मौत हो चुकी थी।
सदर अस्पताल में किया गया पोस्टमॅार्टम।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम मोतिहारी सदर अस्पताल में कराने के बाद दाह संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।
राहुल सिंह के दो ही बच्चे थे।
दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, राहुल पासवान की मौत के बाद उसके घर में भी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुवा है।