अपर्णा यादव बीजेपी से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, दिल्ली में बीएल संतोष और सुनील बंसल से की मुलाकात*

*अपर्णा यादव बीजेपी से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, दिल्ली में बीएल संतोष और सुनील बंसल से की मुलाकात*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव BJP से 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को अपर्णा दिल्ली पहुंचीं। बीजेपी दफ्तर में राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात की। दोनों नेताओं से अलग-अलग बंद कमरे में बात हुई। बीएल संतोष से 25 मिनट तो सुनील बंसल से 15 मिनट तक चुनाव को लेकर चर्चा हुई। 40 मिनट बाद बीजेपी दफ्तर से बाहर निकलीं अपर्णा काफी खुश दिखीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चुनाव तो लड़ेंगीं, लेकिन अपने परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी।
2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपर्णा यादव का ये दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में अटकलें लगने लगी हैं कि BJP इस बार अपर्णा को यूपी से लोकसभा चुनाव का टिकट भी दे सकती है। इसी सिलसिले में उन्होंने बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की है।