नव रात्रि की पावन बेला पर संजय पांडे ने किया लाल फीता काटकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय का उद्घाटन

नव रात्रि की पावन बेला पर संजय पांडे ने किया लाल फीता काटकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय का उद्घाटन
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज कुमार पाण्डेय आजमगढ़
आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़ शहर में हर्रा की चुंगी स्थित विधिक सलाहकार श्री अमरेंद्र राय के मकान पर नवरात्री की पावन बेला पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कार्यालय खोला गया जिसे संस्था के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने लाल फीता काटकर किया
इस मौके पर विधिक सलाहकार अमरेंद्र राय बृजेश वर्मा और अपने दौर के संघर्ष शील छात्र नेता श्याम नारायण यादव सहित रोशन लाल पत्रकार मौजूद थे।
मीडिया से बात करते हुए संजय पांडे जी ने कहा कि कार्यालय इसलिए खोला गया है कि हमारे ग्रामीण अंचल से आने वाले पत्रकार जो संस्था से जुड़कर हैं इधर-उधर भटकते हैं वह संजय पांडे जी को फोन करके कार्यालय पर आएंगे
अपनी समस्याओं को सुनाएंगे जिस तरह की समस्या होगी जिस विभाग से संबंधित होगी यथा स्थिति हर संभव उस समस्या से निपटने का प्रयास किया जाएगा ताकि संस्था और मजबूत हो सके ।और हमारे पीड़ित पत्रकारों को न्याय मिल सके आगे संजय पांडे जी ने कहा कि अगर कोई पत्रकार अपनी समस्या लेकर शहर में आना चाहता है तो कार्यालय पर आने से पहले एक मर्तबा फोन करके संजय पांडे जी से जरूर संपर्क कर लेगा क्योंकि सामाजिक सेवा के नाते व्यसतता ज्यादा रहती है इसलिए आने से पहले आप लोग टेलीफोन करके संपर्क करें और समय लेकर ही कार्यालय पर आएं।