सरफराज पठान को फाइट फॉर ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन का जिला मीडिया इंचार्ज बनाए जाने से लोगों में खुशी

सरफराज पठान को फाइट फॉर ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन का जिला मीडिया इंचार्ज बनाए जाने से लोगों में खुशी
मोहम्मद कासिम आजमगढ़
फाइट फॉर ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के जिला मीडिया इंचार्ज सर्फराज पठान पत्रकार को बनाये जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई। बताते चलें की आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के बरम बाबा स्थान के पास फाइट फॉर ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के जिला मीडिया इंचार्ज सर्फराज पठान के सम्मान में बैनर पोस्टर होल्डिंग लगा के फूल माला के साथ सैकड़ों लोगों ने भव्य स्वागत किया। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने बताया
हमारा संगठन दलितों और पिछड़ों के आवाज को बुलंद करता है और न्याय और विकास के मुद्दों पर हमारा संगठन काम करता है। उपस्थित समुदाय के सभी लोगों ने सरफराज पठान के इतने कम उम्र और समय में तरक्की की इस दहलीज पर पहुंचने के लिए हृदय से धन्यवाद एवं साधुवाद दिया और कहा कि हम लोगों की दुआएं उनके साथ हैं।
इस अवसर पर
प्रदीप अस्थाना,
प्रदीप कुमार बिंद महाप्रधान,
अरविंद आर्या,
अभी भाई ए एस एल,
सरवन भाई,
अभिषेक 0001,
सरवन प्रधान,
सनी बिंद ,कृपा ,
अरविंद यादव मंत्री,
कूबा बिंद,
दिलीप बिंद,
अबुषाद अहमद ,
सद्दाम कोटेदार,
सूरज, सनी, धर्मेंद्र, सहित सैकड़ों
लोग मौजूद रहे।