आजमगढ़ बिलरियागंज का ऐतिहासिक मेला आपसी भाईचारे और सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न

आजमगढ़ बिलरियागंज का ऐतिहासिक मेला आपसी भाईचारे और सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
कासिम आज़मी , शिखा रावत
बिलरियागंज आजमगढ़
आजमगढ़ के बिलरियागंज में दिनांक 26 2023 मैं मनाया गया मेला हर साल की तरह शांति पूर्ण से संपन्न हुआ । बिलरियागंज में यह ऐतिहासिक मेला हर साल मनाया जाता है। जिसमें काफी भीड़ नजर आती है। किसी भेद भाव के बिना ऐतिहासिक मेला संपन्न होता है। जिसमें कमेटी के लोग पूरा भरपूर अपनी ड्यूटी के साथ जिम्मेदारी निभाते हैं । मेले में बिलरियागंज के निवासी अरविंद गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आए। अरविंद गुप्ता सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं। बिलरियागंज के कमेटी को सारे क्षेत्र वासियों ने मेले की शुभकामनाएं और धन्यवाद शुक्रिया अदा करते हुए दुआ प्यार के साथ एकता मोहब्बत नजर आई ।इस बीच में बताना चाहूंगा कि आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना प्रभारी बसंत लाल ने अपने पूरी टीम के साथ ड्यूटी निभाते नजर आए। बिलरियागंज नए चौक से लेकर शहाबुद्दीनपुर तक बिलरिया थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ बेखुदी स्टडी निभाते नजर आए। हालांकि बड़ी जिम्मेदारी के साथ बसंत लाल ने अपने एक-एक स्टाफ एक-एक दरोगा को हर मोड़ पर खड़ा रखा और सफलता नजर आई। बिलरियागंज के मेले के सारे कमेटी को सलाम । क्यों कि बिना भेदभाव का मेले आयोजन किया गया। शांति पूर्ण से मिला संपन्न हुआ। हर साल की तरह एक मिसाल कायम हुई। आजमगढ़ के बिलरिया के नगर पालिका का वजूद बरकरार रहा।