पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न
पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
कासिम आज़मी, शिखा रावत
बिलरियागंज आजमगढ़
आजमगढ़ । बिलरियागंज नगर पालिका परिषद के नए चौक पर पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,जो नया चौक, पुराना चौक, खास बाजार होते हुए कासिमगंज शहाबुद्दीनपुर, नसीरपुर, जयगहा, पटवध, सरिया होते हुए नदी में विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर आजमगढ़ बिलरियागंज थाना इंचार्ज बसंत लाल पूरी अपनी टीम के साथ जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आए। बिलरियागंज नए चौक से पुराने चौक, खास बाजार, कासिमगंज जो की एक सबसे अच्छी खास चीज नजर आई कि कमेटी वालों ने सभी के साथ एक अच्छा माहौल बनाते हुए अपनी पूरी टीम के साथ जिम्मेदार निभाया ।
सबसे बड़ी खास बात यह देखने को मिली मस्जिद और नमाज अजान का विशेष ध्यान रखा गया। प्यार मोहब्बत और भाई चारा देखने को मिला। मस्जिद के गेट पर पुलिस प्रशासन कमेटी तैनात रही। मूर्ति विसर्जन शांति पूर्ण से संपन्न हुआ।