कोठारी बन्धुओं की 33 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गईं
कोठारी बन्धुओं की 33 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गईं
आइडियल इंडिया न्यूज
प्रशांत शुक्ला अयोध्या
*अयोध्या राममंदिर आंदोलन में वर्ष 1990 में गोली काण्ड में 2 नवंबर को शहीद हुए कोलकाता खैलात घोष लैन बड़ा बाजार के कोठारी बन्धु राम कुमार व शरद कुमार कोठारी की 33 वी पुण्यतिथि इन दोनों कारसेवकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधांजलि दी गईं तो वहीं प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने इस घटना की उनके द्वारा खींची गई तस्वीरों को साझा कर अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुवे बड़ा खुलासा किया है कि वर्ष 1990 में 30 अक्टूबर को इन कोठारी बन्धुओं ने ही विवादित ढांचे के गुम्मब्द पर सबसे पहले चढ़ कर विजय फ़ताक़ा फहराया था और 2 नवम्बर को जब वे पुनः राम धुन करते हुए जा रहे थे तभी मुलायम सिंह की सरकार ने गोलियां चला दी थी, जिससे वे दिगम्बर अखाड़े के पास लाल कोठी की गली में शहीद हो गए थे, आज उनकी पुण्यतिथि पर श्री त्रिपाठी काफी भावुक दिखे और घटना तस्वीरें साझा कर कोठारी बन्धुओं को नमन कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।*