बेखौफ टहल रहे हैं ग्राम समाज एवं खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले अनवरत जारी है निर्माण कार्य ,प्रशासन मौन
बेखौफ टहल रहे हैं ग्राम समाज एवं खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले
अनवरत जारी है निर्माण कार्य ,प्रशासन मौन
आइडियल इंडिया न्यूज़
शिखा रावत बिलरियागंज आजमगढ़
जनपद में अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ देने का कार्य लगातार वांछित लोगों को गुंडा एक्ट में निरूद्ध कर जिला बदर की कार्रवाई हो रही है, लेकिन चिराग तले अंधेरा वाली कहावत थाना बिलरियागंज में चरितार्थ हो रही है। जहां छोटे-मोटे मामले में वांछित अपराधियों को पाबंद करके कानूनी कार्रवाई हो रही है ।लेकिन बिलरियागंज के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान जमीअतुल फल फैला के नाजिम ताहिर मदनी के खिलाफ बिलरियागंज थाने में 147.148.149.124A.151A.504.505.506.188.332.333.336.186.353.107.120B.IPC & 2/3 पब्लिक प्रॉपर्टी धारा 7 के अभियोग के रूप में पंजीकृत है साथ ही साथ जनपद के कई थानों में मुकदमा दर्ज है जिसमें यह जमानत पर चल रहे हैं ।इनके नेतृत्व ग्राम समाज और खलिहान की जमीन में अवैध काम्प्लेक्स दुकान तो पहले से ही निर्माण कर रखे हैं ।उससे मन नहीं भरा तो आज एक साल से फिर काम्प्लेक्स के पीछे एक साल से भवन का निर्माण कर रहे हैं । जिसकी शिकायत कुछ लोगों द्वारा पहले से ही थाने में की जा चुकी है।साथ ही माननीय न्यायालय प्रयागराज में वाद दाखिल है। जिसमें वादी पक्ष के पक्ष में माननीय न्यायालय द्वारा डायरेक्शन भी आया हैअवैध निर्माण को रोकने के लिए। फिर भी काम नहीं रूक रहा है । जिसमें राजस्व विभाग के कुछ लोग मैनेज होकर दिन रात काम करवा रहे हैं। जिले के पुलिस कप्तान महोदय ,का ध्यान आकृष्ट करना है कि थाना प्रभारी बिलरियागंज को निर्देशित करें कि उक्त व्यक्ति को इतने मामलों में पंजीकृत होने के बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ।जब कि छोटे-छोटे धाराओं में वांछित लोगों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध कर जिला बदर किया जा रहा है तो महात्मा की आड़ में इन महाशय का जिला बदर कब होगा,? जानना चाहती है क्षेत्र की जनता।